ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

कोटक म्यूचुअल फंड ने एसआईपी, एसटीपी और एसडब्ल्यूपी के लिए स्मार्ट सुविधा की शुरुआत की

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। उत्तराखण्ड के सभी निवेशकों के लिए कोटक म्यूचुअल फंड ने एसआईपी, एसटीपी और एसडब्ल्यूपी के लिए अपनी स्मार्ट सुविधा के शुभारंभ की घोषणा की। यह सुविधा एसआईपी, एसटीपी और एसडब्ल्यूपी के पारंपरिक तरीके को एक कदम आगे ले जाती है, जिसमें निवेशकों की किस्त या निकासी बाजार के मूल्यांकन के आधार पर अलग-अलग होती है। यह नई सुविधा सभी असीमित अवधि वाली योजनाओं, इक्विटी इंडेक्स फंड्स और कोटक इक्विटी हाइब्रिड फंड के लिए उपलब्ध है।

स्मार्ट एसआईपी को ‘स्मार्ट’ नाम दिया गया है जो बिल्कुल सही है, क्योंकि इसमें मूल्य-निर्धारण पर विचार किया जाता है और उसी के अनुरूप निवेश किया जाता है। इस नई सुविधा में निवेश या निकासी की रक़म इक्विटी के मूल्यांकन/यानी इसके सस्ता, सामान्य और महंगा होने पर आधारित है।

इस अवसर पर नीलेश शाह, ग्रुप प्रेसिडेंट एवं एमडी, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी, ने कहा, “यह स्मार्ट सुविधा कोटक म्यूचुअल फंड की बिल्कुल नई पेशकश है, जो लंबे समय के अपने लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए निवेश के लिए इक्विटी के मूल्यांकन पर आधारित साधनों की तलाश कर रहे सभी निवेशकों के लिए बेहद मददगार साबित होगी।

इक्विटी बाजारों में अस्थिरता बनी रहेगी। इस अस्थिरता का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना ही समझदारी है। यह व्यवस्थित निवेश के लिए बेहद सरल लेकिन काफी प्रभावशाली साधन है, जिसे आसानी से समझा जा सकता है तथा इसमें निवेश करना भी बेहद आसान है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में निवेशकों को इस पेशकश से काफी फायदा मिलेगा।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment