बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। तहसील दिवस में क्षेत्रीय विभिन्न समस्याओं के साथ मोटर मार्गों की बदहाली और अनियमिताओं पर अधिक शिकायतें दर्ज की गई। तहसील दिवस में 45 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें बीस शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
मंगलवार को ब्लाक सभागार में उपजिलाधिकारी थराली की अध्यक्षता में आयोजित हुए तहसील दिवस में जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने अधिकांश पीडब्ल्यूडी,पीएमजीएसवाई,एनपीसीसी और ब्रिडकुल जैसे सड़कों के निर्माण करने वाले संस्थाओं पर भारी गड़बड़ी के आरोप लगाए। इस क्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजीत सिंह ने मींगगधेरा-मींग-बैनोली मोटर मार्ग पर किलोमीटर एक पर भारी अननियमितता की शिकायत करते हुए कहा कि पूरी सड़क पर कच्चे और सडे हुए पत्थरों की सोलिंग की गई है तथा बरसात के दौरान जनता और जनप्रतिनिधियों कै मना करने के बाद भी डामरीकरण का कार्य किया गया है जो कि उखड़ने लगा है।साथ ही पंती-हंसकोटी मोटर मार्ग पर ही यही शिकायत दर्ज की गई है।
इस संबंध में संबंधित जेई प्रदीप सिंह गुसाईं ने बताया कि इस मोटर मार्ग पर कार्य कर रहे ठेकेदार का इसी गलत निर्माण के कारण भुगतान रोका गया है और उस पर विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।इस पर उपजिलाधिकारी रवीन्द्र जुंवांठा ने भी संबंधित विभाग और तहसीलदार आदि को संयुक्त निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। बैनोली में चालीस लाख रुपए की लागत से जल निगम के आधीन बनी पेयजल लाइन की शिकायत करते हुए ग्रामीण धर्मसिंह ने बताया कि पानी की लाइन पर एक भी बूंद पानी नहीं चल रहा है जबकि पूरी पेयजल लाइन को बिछाने में सिंचाई विभाग की नहर पर अतिक्रमण किया गया है।
इस पर भी उपजिलाधिकारी ने संयुक्त जांच के निर्देश दिए हैं। चलियापानी के अरविंद नेगी ने शिकायत दर्ज कराई कि जिला योजना में स्वीकृत डेढ़ किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण लंबित पड़ा हुआ है। इस मोटर मार्ग को नारायणबगड़ चोपता मोटर मार्ग के जलढुंगी बैण्ड से उनके गांव आरखंडा तक बननी है। इस पीडब्ल्यूडी के एई सुभाष चन्द्र ने कहा कि इस मोटर मार्ग की फाइल शासन को भेजी गई है जिसमें स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
वहीं परखाल जुनेर मोटर मार्ग पर बरसात के दौरान पसरे मलवा पत्थरों को हटाकर यातायात को सुचारू करने और जुनेर से डुंग्री गांव तक प्रस्तावित मोटर मार्ग के निर्माण में हो रही देरी की शिकायत ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी ने दर्ज कराई तो। इस पर पीडब्ल्यूडी के एई सुभाष चन्द्र ने कहा कि मोटर मार्ग पर बिखरा मालवा पत्थर शीघ्र ही हटा दिए जायेंगे तथा जुनेर से डुंग्री गांव तक प्रस्तावित मोटर मार्ग पर भी तुरंत कार्रवाई की जायेगी।
मींगगधेरा-डांगतोली मोटर मार्ग पर डांगतोली के खिला तोक में पिछले साल बरसात में सड़क के भारीभरकम पुस्ते टूटने से जमींदोज हुए आवासीय मकान और तीन गौशालाओं के मुआवजे की मांग ग्राम प्रधान सुरेंद्र धनेत्रा और क्षेत्र पंचायत सदस्य दमयंती देवी ने उठाई तो पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता धीरेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि प्रभावित परिवारों के आवश्यक दस्तावेजों को जमा कराने पर नियमानुसार मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
नारायणबगड़ परखाल चोपता मोटर के सुधारीकरण पर हुए करोड़ों रुपए खर्च पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सारा पैसा पानी की तरह बहाकर बर्बाद कर दिए गए परंतु सड़क अभी और भी अधिक बदहाल स्थिति में चली गई है।मी़गगधेरा खैनोली मोटर मार्ग पर स्यूंटा गांव के ग्रामीणों के पैदल रास्ते, कृषि भूमि पर मलवा पत्थरों से हुए नुकसान और गांव में ग्रामीणों की मकानों पर हो रहे भूस्खलन से उत्पन्न खतरे की शिकायत क्षेत्र के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शोभाराम ढोंढियाल ने तुरंत कार्रवाई करने की अपील पर शिघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया है।
इस प्रकार सभी शिकायतों पर उपजिलाधिकारी ने संयुक्त जांच के निर्देश दिए हैं। तहसील दिवस में सबसे अधिक 12 शिकायतें पीएमजीएसवाई, पीडब्ल्यूडी 12,जल संस्थान/जल निगम 5,खंड शिक्षा विभाग चार तथा राजस्व विभाग की पांच शिकायतें दर्ज हुई हैं।आधे शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल, तहसीलदार प्रदीप नेगी,नायब तहसीलदार दिगंबर सिंह नेगी, पुलिस चौकी प्रभारी एसआई अनिल कुमार बिन्जोला,सहायक विकास अधिकारी उद्यान हेमंती पंवार,डॉ भूपेंद्र सिंह मेहरा, नरेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह,भूप्पी नेगी, रामानंद भट्ट, शोभाराम ढोंढियाल, लक्ष्मी टम्टा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक