भू-कानून समिति की शिफारिशों पर राजनीति नही सुझाव दे विपक्ष:भट्ट

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। भाजपा ने भू क़ानून अध्यन व परीक्षण के लिए गठित समिति की संस्तुतियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बयान को गैर जिम्मेदाराना और रजनीति से प्रेरित बताया।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आर्य का लंबा संसदीय अनुभव रहा है और जन सरोकारो से जुड़े रहे है, लेकिन वह इन सुझावो मे योगदान के बजाय इसे राजनीति से जोड़ रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य मे भू कानून की मांग लम्बे समय से उठती रही है और भाजपा ने भी इसे अपने संकल्प पत्र में स्थान दिया था। उन्होंने कहा कि राज्य मे निवेशकों और विकास कार्यो के लिए द्वार खुले है, लेकिन जमीन का दुरूपयोग नही हो सकेगा। इसके लिए प्रावधान किये गए है।

अनियंत्रित जमीनों की खरीद फरोख्त पर इससे अंकुश लगेगा तो प्रायोजन पर रोजगार की सुनिश्चितता भी होगी। वही अवैध कब्जे भी नही हो पाएंगे। उन्होंने कहा की समिति की शिफारिशों से पहले सभी वर्गों से राय मशविरा किया गया है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment