ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

अकेशिया पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। अकेशिया पब्लिक स्कूल नत्थनपुर में शुक्रवार को अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony) का आयोजन किया गया, समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया, कार्यक्रम का शिलान्यास गणेश वन्दना से किया गया। जिसकी प्रस्तुति अध्यापक अभिषेक कश्यप द्वारा की गयी, तत्पश्चात अध्यापिका प्रिया द्वारा सरस्वती वन्दना पर एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत की गयी।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर हेड बॉय पीयूष बेनीवाल, हेड गर्ल सपना पवार, स्पोर्टस कैप्टन वैदही गुसांई व अंश रावत तथा चारों सदनों के कैप्टन नियुक्त किए गए।

इस अवसर पर नवर्निवाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्टा के साथ पालन करेगें। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक मनमीत सिंह ढिल्लन, प्रधानाचार्या पूजा मारिया, उप प्रधानाचार्या ममता रावत, समीर थापा ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अपने दायित्वों का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस तरह प्राचार्या महोदया के भाषण एवं राष्ट्रगान के साथ यह समारोह समपन्न हुआ।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment