स्पिक मैके के संस्थापक किरण सेठ अखिल भारतीय साइकिल यात्रा के तहत आएंगे देहरादून

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। स्पिक मैके, देहरादून ने घोषणा कर बताया के उनके संस्थापक और पद्मश्री पुरस्कार विजेता प्रोफेसर किरण सेठ कश्मीर से कन्याकुमारी तक अपनी अखिल भारतीय साइकिल यात्रा के तहत देहरादून आ रहे हैं।

डॉ. किरण सेठ अपनी साइकिल पर यात्रा करते हुए कश्मीर, जम्मू, पंजाब और हरियाणा को पार कर सहारनपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने 15 अगस्त 2022 को कश्मीर से अपनी अखिल भारतीय एकल साइकिल यात्रा की शुरुआत करी थी और उनका लक्ष्य कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत के 200 से अधिक जिलों और शहरों को कवर करना है।

डॉ. किरण सेठ की इस अनूठी पहल का उद्देश्य भारत की समग्र विरासत और संस्कृति का जश्न मनाना, अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण के लिए साइकिल चलाने को बढ़ावा देना, महात्मा गांधी के ‘सादा जीवन और उच्च विचार’ के संदेश को फैलाना और स्पिक मैके में अधिक स्वयंसेवकों को शामिल करना है।

19 सितंबर को डॉ. किरण सेठ यूपी के सुंदरपुर से रवाना होकर सुबह के 8:30 से 9 बजे के बीच आरटीओ चेक पोस्ट से देहरादून में प्रवेश करेंगे। इसके दौरान उनके साथ देहरादून के साइकिलिंग प्रेमी भी जुड़ेंगे। देहरादून में प्रवेश करने के दौरान ग्राफिक एरा, हिल्टन स्कूल, यूनिवर्सल एकेडमी, दून इंटरनेशनल स्कूल और कारमैन स्कूल के छात्र उनका स्वागत करेंगे।

प्रोफेसर किरण सेठ 19 से 21 सितंबर तक देहरादून में रहेंगे। इस दौरान वह दून स्कूल व मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों और शिक्षकों, और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी के कर्मचारियों और परिवीक्षाधीन अधिकारियों की एक सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वह स्पिक मैके के स्वयंसेवकों, व स्कूल और कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और प्रमुखों के साथ बैठक भी करेंगे। वह 31 दिसंबर 2022 को कन्याकुमारी में अपनी अखिल भारतीय साइकिल यात्रा का समापन करेंगे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment