बीएसएनके न्यूज डेस्क / थलीसैण। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल के अंतर्गत कोलादरिया का है ।जहां मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। थाना प्रभारी थलीसैंण सतेन्द्र भण्डारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
जहां बीरोंखाल के अंतर्गत कोलादरिया के पास एक कार खाई में गिरने की सूचना मिली। जिसकी जानकारी होते ही टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो सामने आया कि कार में तीन लोग सवार थे। वे कार लेकर नोएडा से कोटद्वार होते हुए बीरोंखाल जा रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
हादसे में कार चालक रोहित, निवासी नोएडा सेक्टर 56 व कुंदन सिंह निवासी ग्राम कोलिंडा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक युवक सुनील घायल हो गया। जिसे पुलिस ने बीरोंखाल सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। सुनील की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जहां पर घटना घटित हुई वहां से 10 किमी दूर पर ही सुनील का गांव है, जहां के लिए उसने लिफ्ट मांगी थी ।
रिपोर्ट – वीरेन्द्र रावत ,स्थानीय संवाददाता