ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से शुरू हुई हिमालय दर्शन सेवा

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से अब पर्यटक हेलीकॉप्टर के माध्यम से हिमालय के दर्शन भी कर सकेंगे। इस संबंध में पर्यटन विभाग की ओर से विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मंगलवार को हिमालय दर्शन सेवा का शुभारंभ किया गया।

उत्तराखंड आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के लिए मसूरी पहली पसंद है। इसको ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां से हिमालय दर्शन सेवा शुरू की गई है। अब सामान्य पर्यटक भी जॉर्ज एवरेस्ट जाकर इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इससे पहले गढ़ी कैंट स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) से जॉर्ज एवरेस्ट के बीच माउंटेन बाइकिंग एक्सपीडिशन का आयोजन किया गया। साथ ही पर्यटन विभाग के माध्यम से डेस्टिनेशन टूरिस्ट गाइड कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों द्वारा हेरिटेज वॉक किया गया।

वहीं इस मौके पर क्रॉसविंड सॉल्यूशंस द्वारा एरोमॉडलिंग का प्रदर्शन भी किया गया। बीएसएफ (बीआईएएटी) डोईवाला द्वारा पैरामोटर एकल ट्राइक प्रदर्शन और हेलीकॉप्टर एयर सफारी का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग तथा सीमा सशस्त्र बल के सौजन्य से विभिन्न एरो स्पोर्ट्स गतिविधियों का भी लाइव प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर यूटीडीबी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक विंग) कर्नल अश्विनी पुण्डीर, अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान, थल क्रीड़ा स्पोर्ट्स विशेषज्ञ रणबीर सिंह नेगी, मसूरी के एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गपाल समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment