बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। नवंबर माह में आयोजित होने वाले राजकीय शौर्य महोत्सव की तैयारियों को लेकर मेलाधिकारी/उपजिलाधिकारी ने समिति के पदाधिकारियों ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए आयोजन स्थल खैतोलीखाल खेल मैदान के क्षति आदि के सर्वेक्षण के निर्देश दिए।
ब्लाक सभागार में उपजिलाधिकारी/मेलाधिकारी रवीन्द्र जुंवांठा की अध्यक्षता आयोजित बैठक में आगामी नवम्बर माह के 23-25 तारीख को वीसी दरबान सिंह नेगी की याद में आयोजित होने वाले राजकीय शौर्य महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई। शौर्य महोत्सव की तिथि नजदीक आने पर समिति के पदाधिकारियों ने खैतोली खाल खेल मैदान के जगह जगह बरसात में क्षतिग्रस्त होने पर चिंता जताते हुए कहा कि पूर्व में खेल मैदान के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्रशासन को दी गई थी लेकिन अभी तक उसपर अमल नहीं किया गया।
समिति के सचिव गंभीर सिंह मिंगवाल ने उपजिलाधिकारी/मेलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि पिछले वर्ष के राजकीय शौर्य महोत्सव की सरकारी सहयोग धनराशि अभी तक नहीं मिल पाई है जबकि ऐन सिर पर शौर्य महोत्सव की तैयारियों को करना है। इस पर उपजिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि शौर्य महोत्सव से पूर्व ही 2021 के शौर्य महोत्सव का बकाया भुगतान दिलवाया जायेगा और मेला समिति के गठन भी एक दो दिन में कर लिया जाएगा।
खेल मैदान के क्षति का आंकलन करने के लिए उपजिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से नायाब तहसीलदार दिगंबर सिंह नेगी व समिति के सचिव गंभीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कफारतीर,खैतोली खाल के लिए रवाना कर शीघ्रता से सर्वेक्षण कर आंगणन प्रस्तुत करने के आदेश दिए। इस अवसर पर कफारतीर के ग्राम प्रधान सुदर्शन सिंह नेगी, गोविंद सिंह,जेई दिनेश पंवार आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – स्थानीय संपादक ,सुरेन्द्र धनेत्रा