ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव प्रतियोगिताओं का छात्र छात्राओं के बेहतरीन नतीजों के साथ हुआ समापन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ब्लाक समन्वयक अजय कुमार सिंह नेगी,सह समन्वयक कलम सिंह नेगी तथा प्रधानाचार्य कुशवर सिंह भंडारी के निर्देशन में ब्लाक स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिताओं के इवेंट में छात्र छात्राओं ने विभिन्न विज्ञान प्रोजेक्टों एवं मॉडलों की प्रदर्शनी,ड्रामा के साथ सीमांत जनपद कार्यक्रमानुसार पर्दशन किया।क्विज,हिन्दी व अंग्रेजी कविता पाठन के साथ साथ छात्र छात्राओं ने पर्यावरण,स्वास्थ्य के संदेशो से अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।

विज्ञान मेले में एकल कैटेगरी में राइंबाका की रिया भंडारी ने प्रथम,राइका भगवती के मोहित नेगी ने द्वितीय स्थान प्रदान किया जबकि टीम प्रोजेक्ट में राईका नारायणबगड़ के मयंक राज ने प्रथम तथा राइका गडकोट की साक्षी वह दिया ने द्वितीय स्थान हासिल किया।इसी के साथ प्रोद्योगिकी खिलोने प्रतियोगिता में राजकीय जूनियर कन्या हाईस्कूल चोपड़ा के भानु प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता में कुल 31 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया इसमें अब्बल स्थान पर आने वाले छात्र छात्राएं नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मतिउर्र रहमान,राजेश सती,सौरभ मनेषा,सीपी गौड़,एम एस नेगी,रघुवीर सिंह गुसाईं, प्रकाश सिंह बिष्ट, शकुन्तला गौड़,दीपा राज,सुरेन्द्र सैलानी आदि ने विज्ञान महोत्सव प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में सहयोग किया।
कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश सती ने किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment