ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

होली एंजल स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक खेल महोत्सव

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। होली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डोईवाला रेशम माजरी ने स्कूल का वार्षिक खेल महोत्सव विद्यालय के प्रांगण में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिगेडियर (रिटायर) संदीप काला, विशिष्ट अतिथि डीपी रतूड़ी वारंट ऑफिसर (रिटायर्ड) एयरफोर्स, आर सी भट्ट एचओडी फिजिकल एजुकेशन आरपीएस, दिनेश पैन्यूली गोल्ड मेडलिस्ट और विनोद पाल मौजूद रहे।

होली एंजेल्स स्कूल के संस्थापक देवी प्रसाद बछेती विद्यालय के निदेशक आकाश कुसुम बछेती तथा विद्यालय के प्राचार्य जॉन डेविड नंदा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सीनियर ग्रुप में 800 मीटर, 400 मीटर, जूनियर ग्रुप में 200 मीटर, 100 मीटर, रस्साकशी आदि खेलों में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा कुछ छात्रों ने पदक अपने नाम किए, सुनील आर्यन आयुष अनुराधा आदि ने पदक जीते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संदीप काला ने छात्रों को संबोधित किया तथा जीवन में अनुशासन के महत्व के विषय में जानकारी दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के प्राचार्य जॉन डेविड नंदा ने भी छात्रों को उनके भविष्य निर्माण हेतु संबोधित किया ।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment