बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष विकास नेगी के साथ कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुराना बस अड्डा स्थित इंदिरा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर विकास नेगी ने कहा कि भारतीय इतिहास की आयरन लेडी और देश की पहली व एकमात्र महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी कि आज पुण्यतिथि है। इंदिरा गांधी के प्रभावशाली नेतृत्व कि हमेशा से मिसाले दी जाती रही है और आज भारतवर्ष को उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।
विकास नेगी ने कहा कि मलिन बस्तियों को संपूर्णता बसाने का श्रेय इंदिरा गांधी को जाता है उनके प्रयासों से ही आज मलिन बस्तियां स्थिर हो पाई है, तथा तत्पश्चात सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनकी मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया।
इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष उदयवीर मल्ल, राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र खन्ना, पार्षद निखिल कुमार,हेमराज काला ,भुवन डोरा, अमन रावत, आदि मौजूद रहे l