ट्रेंडिंग न्यूज़
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |

राइका खेल मैदान में तीन दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़ ,चमोली। सोमवार को राइका नारायणबगड़ के खेल मैदान में मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री एवं पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दलीप सिंह नेगी,विशिष्ट अतिथि जयवीर सिंह बिष्ट, लोक गायक दिनेश नेगी,महेशानंद,प्रधान प्रतिनिधि दिनेश सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि गजेन्द्र टम्टा,शीतकालीन खेल संयोजक प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह नेगी, ब्लॉक खेल समंवयक मोहन गौड ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला चढाकर एवं झंडा फहराने के साथ ही शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि दलीप सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों के महत्व को गंभीरता से समझना जरूरी है और खेल प्रतिभाओं को अपने खेल के प्रति सजग,समर्पित और अनुसाशन होना आवश्यक है तभी वे सफलता अर्जित कर आगे बढते हैं।उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को तराशने मे व्यायाम शिक्षकों की अहम भूमिका होती है तथा खेल प्रतिभाओं को भी अपने गुरुजनों के दिशा निर्देशों का अनुपालन करना चाहिए।

खेल प्रतियोगिता के प्रथम सत्र में अंडर-19 बालक वर्ग की 800 मीटर दौड को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर आगाज किया।अंडर-19 बालक वर्ग के इस 800 मीटर दोड में राइका हरमनी के नागेंद्र ने प्रथम,जनता इंटर कॉलेज कफोली के मोहित ने द्वितीय एवं राइका कोठली के नितिन कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड में जनता इंटर कालेज बुंगा-नैणी की सरीता ने प्रथम, राइका असेड-सिमली की दीपा ने द्वितीय व जीजीआईसी नारायणबगड़ की कनिका ने तृतीय स्थान हासिल करने में सफलता प्राप्त की।

अंडर-17 बालक वर्ग में राइका पैतोली के लव प्रसाद ने प्रथम, राइका कोठली के पीयूष ने द्वितीय तथा जनता इंटर कालेज बूंगा-नैणी के अंकित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।अंडर-14 बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड में राइका हंसकोटी की आंचल ने पहला,राइका भगवती की निकिता ने दूसरा और राइका हंसकोटी की ही कुमारी आंचल तीसरे स्थान पर रहीं।

गोला फेंक प्रतियोगिता अंडर-14 बालक वर्ग में राइका कोठली के प्रवीन कुमार ने प्रथम, कैई-पैटी के सचिन ने द्वितीय एवं सिलोडी के गंभीर ने तृतीय स्थान कब्जाने मे सफलता पाई।लॉग जम्प अंडर-17 बालिका वर्ग में जुनिपर हाईस्कूल खैनोली की विनीती ने प्रथम, राइका कफोली की शशि ने द्वितीय तथा गैराबारम की निशा ने तृतीय स्थान कब्जाया।इसी तरह अंडर-19 बालिका वर्ग की लॉग जंप मे जीजीआईसी नारायणबगड़ की अंजली गुसाई ने पहला,जीजीआईसी नारायणबगड़ की अंजली रावत ने दूसरा और राइका असेड सिमली की हिमानी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

लम्बी कूद अंडर-14 बालिका वर्ग में राइका भगवती की साक्षी ने प्रथम, राइका कौब की हर्षिता ने द्वितीय तथा राइका भगवती की दीक्षा ने तृतीय स्थान पाने में सफलता प्राप्त की।इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक हरेंद्र सिंह नेगी,प्रमोद रावत, प्रदीप बुटोला, भूपेंद्र बिष्ट, देवेंद्र कुमार,हरीश सती,अनूप रावत, कुलदीप बोहरा, लखपत नेगी, बीरेंद्र रौतेला, अमीता असवाल, बीना शाह,इंदू कनेरी, अंशु बिष्ट,प्रदीप नेगी आदि ने खेल प्रतियोगिताओं को संचालित करने.मे सहयोग किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment