बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली।नारायणबगड़-परखाल-चोपता मोटर मार्ग पर पिछले कई दिनों से बिजोरगाड के आसपास गुलदार की लगातार धमक से वाहन सवारों तथा राहगीरों में दहशत बनी हुई है।
नारायणबगड़ से परखाल के लिए जाने वाली सड़क के किलोमीटर पांच पर पालछूनी और काण्डा गांव के आसपास पिछले कई दिनों से बाइक सवारों,राहगीरों को वहां से गुजरते समय गुलदार से आमना सामना हो रहा है। दहशत के कारण कुछ लोग चोटिल भी हो चुके हैं इस क्षेत्र के कुछ व्यापारियों ने तो आजकल शाम को अपने घरों को जाना ही बंद कर दिया है।
इसकी लिखित सूचना स्थानीय लोगों व कनिष्ठ उप प्रमुख देवेंद्र सिंह द्वारा बद्रीनाथ वन प्रभाग को दी गई और मांग की गई है कि उक्त स्थान पर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी होने से बचा जा सके।
इस बाबत वन दरोगा बलवीर सोनी ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों व वन महकमे की टीम के साथ शाम और रात में इस स्थान पर लगातार गश्त की जा रही है और पटाखें चलाकर गुलदार को दूर भगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संभवत यह गुलदार जंगली जानवरों के शिकार में इस जगहों पर घात लगाए रहता है और सड़क के पास पानी पीने आने वाले जंगली जानवरों के शिकार के लिए यहां दिखाई दे रहा है।
बताया कि उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी है और आगे नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके साथ उक्त स्थान पर गश्त में कनिष्ठ उप प्रमुख सहित वन वीट अधिकारी शिशुपाल सिंह,ग्रामीण दर्शन सिंह नेगी आदि ने सहयोग किया।
रिपोट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक