ट्रेंडिंग न्यूज़
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |

नारायणबगड़ में तीन दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शानदार समापन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली।नारायणबगड़ में तीन दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का शानदार समापन हो गया है। बीते सोमवार से जीआईसी के खेल मैदान में प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का आज अंतिम दिन चक्का फेंक,गोला फेंक,भाला फेंक और अंडर -17की सौ मीटर दौड़ के फायनल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें खिलाडियों ने अपने हुनर का लाजबाव प्रदर्शन कर पुरुस्कार झटके।

100,400 तथा 600 मीटर दौड़ में उत्तरांचल विद्या निकेतन के हर्षित आल ओवर चैंपियन बनें एवं जनता इंटर कॉलेज बूंगा -नैणी की सरीता ने 800,1500 तथा 5000 मीटर दौड़ में चैंपियनशिप झटका और इसी के साथ जनता इंटर कॉलेज बूंगा नैणी की ही नीलम ने 100,200 तथा 400 मीटर दौड़ में चैंपियनशिप हासिल की।

बुधवार को अंडर -17 बालिका वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में राउमावि सिलोडी की राधिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,जबकि अंडर -17 बालक वर्ग की सौ मीटर फायनल दौड़ में राइका नारायणबगड़ के आदित्य ने पहला स्थान हासिल किया।

अब यह खिलाड़ी जिला स्तरीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इसी के साथ पुरुस्कार समारोह में आयोजकों ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आगामी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए भी आज से ही सभी को तैयारियों में जुट जाना चाहिए।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि बीएल टम्टा,शीतकालीन खेल संयोजक अनूप चौहान,बीपी गौड़,एम एस नेगी, विनोद कुमार,देवेंद्र कुमार, हरेंद्र सिंह नेगी,प्रमोद बुटोला,कुशवर भंडारी,ब्लाक खेल समन्वयक मोहन गौड़, कुलदीप बोरा,लखपत नेगी, संतोष फोनिया, भुवेंद्र बिष्ट,अनूप रावत, मुकेश आर्य, अमीता असवाल, इन्दु कनेरी,अंशु बिष्ट आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment