बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली।नारायणबगड़ में तीन दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का शानदार समापन हो गया है। बीते सोमवार से जीआईसी के खेल मैदान में प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का आज अंतिम दिन चक्का फेंक,गोला फेंक,भाला फेंक और अंडर -17की सौ मीटर दौड़ के फायनल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें खिलाडियों ने अपने हुनर का लाजबाव प्रदर्शन कर पुरुस्कार झटके।
100,400 तथा 600 मीटर दौड़ में उत्तरांचल विद्या निकेतन के हर्षित आल ओवर चैंपियन बनें एवं जनता इंटर कॉलेज बूंगा -नैणी की सरीता ने 800,1500 तथा 5000 मीटर दौड़ में चैंपियनशिप झटका और इसी के साथ जनता इंटर कॉलेज बूंगा नैणी की ही नीलम ने 100,200 तथा 400 मीटर दौड़ में चैंपियनशिप हासिल की।
बुधवार को अंडर -17 बालिका वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में राउमावि सिलोडी की राधिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,जबकि अंडर -17 बालक वर्ग की सौ मीटर फायनल दौड़ में राइका नारायणबगड़ के आदित्य ने पहला स्थान हासिल किया।
अब यह खिलाड़ी जिला स्तरीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
इसी के साथ पुरुस्कार समारोह में आयोजकों ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आगामी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए भी आज से ही सभी को तैयारियों में जुट जाना चाहिए।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि बीएल टम्टा,शीतकालीन खेल संयोजक अनूप चौहान,बीपी गौड़,एम एस नेगी, विनोद कुमार,देवेंद्र कुमार, हरेंद्र सिंह नेगी,प्रमोद बुटोला,कुशवर भंडारी,ब्लाक खेल समन्वयक मोहन गौड़, कुलदीप बोरा,लखपत नेगी, संतोष फोनिया, भुवेंद्र बिष्ट,अनूप रावत, मुकेश आर्य, अमीता असवाल, इन्दु कनेरी,अंशु बिष्ट आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय संपादक