ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

बैनोली गांव के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बनी पेयजल लाइन पर पानी की आपूर्ति कराने की जिलाधिकारी से लगाई गुहार

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। बैनोली गांव के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बनी पेयजल लाइन पर पानी की आपूर्ति कराने की जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।

प्रखंड के बैनोली गांव के ग्रामीणों का उप ग्राम प्रधान धर्मसिंह रावत के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल दल ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर उनके गांव में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बनाई गई पेयजल लाइन पर एक बूंद भी पानी नहीं चलने की शिकायती ज्ञापन देते हुए कहा कि ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं जबकि भारत सरकार की महत्त्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना उनके गांव में बनाई गई है।

यही नहीं ज्ञापन में कहा गया है कि दूसरी ओर उनके गांव के लिए जिला योजना के अंतर्गत भी अलग सी पेयजल लाइन बनाई तो गई है । परंतु वह योजना भी गांव तक नहीं पहुंची है उसे गांव के घेरबूंगा तोक तक ही छोड़ दिया गया है । जिससे उनके गांव का प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से मांग की है कि जल जीवन मिशन की लाइन पर पानी की आपूर्ति सुचारू कराने के लिए योजना पर द्वितीय चरण के लिए अभिलंब टेंडर कराए जाएं।

जिससे उनके गांव में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके,साथ ही शिष्टमंडल द्वारा जिला योजना के अंतर्गत बनी आधी अधूरी बनाई गई पानी की लाइन की जांच कराने की अपील भी की गई है।

इस बाबत जल जीवन मिशन के कनिष्ठ अभियंता राहुल रुपेण ने कहा कि इस संबंध में ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता से भी वार्ता की है।

उनके निर्देश पर वे शनिवार को बैनोली गांव में जाकर स्थलीय निरीक्षण कर जो भी समस्याएं उजागर होंगी उन्हें उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर समाधान करने की दिशा में कार्य किया जायेगा।

शिष्टमंडल ने उर्मिला देवी,सुभागा देवी, मंदोदरी देवी,जयवीर सिंह नेगी, ज्योति सिंह नेगी,ज्ञानेंद्र खंतवाल,मदन मित्रा आदि शामिल थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment