ट्रेंडिंग न्यूज़
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की अमिलिया कोल माइन परियोजना हेतु टेलीमेडिसीन सुविधा का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / ऋषिकेश। राजीव विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त) की उपस्थिति में ऑन लाइन माध्यम से निरामय स्वास्थ्य केंद्र, ऋषिकेश में अमिलिया कोल माइन परियोजना हेतु टेलीमेडिसीन सुविधा का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर वीर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (मा. सं. एवं प्रशा), श्री ए. के. शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (अमिलिया कॉल माइन परियोजना), डॉ. विभा चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (निरामय स्वास्थ्य केंद्र),विमल दुर्गापाल, वरि. प्रबंधक (मा. सं.-अमिलिया कॉल माइन परियोजना) व अन्य अधिकारी व कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे |उल्लेखनीय है कि इस सुविधा का लक्ष्य अमिलिया कॉल माइन परियोजना में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रधान करना है।

टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विधुत उत्पादन कंपनियों में से एक है। टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000 मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विधुत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विधुत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment