गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग त्रिशूला में वाहन दुर्घटनाग्रस्त,दो की मौत

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / चमोली। गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग त्रिशूला के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और थाना पोखरी पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। जिस पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला। पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में अनिल सेमवाल निवासी छेमी और संजय गणाई जोशीमठ सवार थे, दोनों की ही मौत हो चुकी है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को बरामद कर लिया है। ये लोग त्रिशूला से देवखाल जा रहे थे। सड़क हादसे की हृदय विदारक यह घटना सोमवार सुबह करीब नौ बजे की है। मौत की सूचना के बाद स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड गयी है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment