उच्च न्यायालय को हल्द्वानी स्थानांतरित किये जाने को लेकर अधिवक्ताओं ने किया विरोध

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / कोटद्वार। उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से हल्द्वानी स्थानांतरित किये जाने के विरोध मे उत्तराखंड विधि कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।

पूर्व राज्यमंत्री व एडवोकेट जसबीर राणा के नेतृत्व मे स्थानीय अधिवक्ताओ द्वारा तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किया तथा गैरसैण अथवा कालागढ मे उच्च न्यायालय स्थापना की मांग के साथ साथ गढवाल मे एक अतिरिक्त बेंच खोलने की मांग की है।

उन्होंन कहा कि हल्द्वानी मे उच्च न्यायालय के स्थापना से अधिवक्ताओ एवं वादकारियो को कोई विशेष फायदा नही होगा। क्योंकि सुदूर उत्तरकाशी, चमोली,हरिद्वार वाले अधिवक्ता वादकारियो समय के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पडता है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की स्थापना पर्वतीय क्षेत्रौ की बिकास की अवधारणा को लेकर बना था तथा महत्वपूर्ण संस्थानो की स्थापना भी पर्वतीय क्षेत्र मे तथा गढवाल एवं कुमाऊ मण्डल के मध्य मे होनी चाहिए जिससे दोनो मण्डलो के अधिवक्ताओ एवं वादकारियो को समान अवसर प्राप्त हो सके।

ज्ञापन देने वालो मे पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट जसवीर राणा,विधि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनिल खंतवाल, सचिव अनुज भट्ट,एडवोकेट नीलम रावत, विधि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशुतोष कण्डवाल, महानगर अध्यक्ष रजनीश रावत, सोहन सिंह,रतन नेगी, हुकुम सिंह,सागर बिष्ट आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – वीरेन्द्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment