ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

इंडियन ऑयल ने मनाई XP-100 पेट्रोल की दूसरी वर्षगांठ

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। इंडियन ऑइल के कैनाल रोड देहरादून रीटेल आउट्लेट मेसर्स स्पीडवे फुएल्स पर XP-100 के लांचिंग की दूसरी वर्षगांठ मनायी गई।

यह देश में उपलब्ध एकमात्र ऐसा पेट्रोल है जो कि 100 आक्टैन है । XP-100 में अनेक ऐसी खूबियाँ है जो किसी अन्य पेट्रोल में नहीं है। बेहतर एंटीनाक क्षमता ,न्यूनतम उत्सर्जन तथा शानदार पिकप वाला यह XP-100 आधुनिक नई तकनीक वाली उच्च श्रेणी की कारों के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है।

इस अवसर पर ग्राहकों को XP-100 की विशेषताओं से अवगत कराने के साथ ही त्वरित ईनाम दिया गया,तथा रीटेल आउट्लेट के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

XP-100 के ग्राहकों ने भी XP-100 के इन विशेषताओं के तारीफ की । जनसामान्य में XP-100 के विषय में जागरूकता बढ़ाने को एक शानदार बाइक रैली भी आयोजित की गई।

इस अवसर पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, देहारादून मण्डल के त्रिभुवन पाण्डेय मुख्य प्रबंधक( रि से), देवेश कुमार मुख्य प्रबंधक( रि से),सुधांशु चौधरी प्रबंधक(रि से), इंडियन ऑयल के डीलर भी उपस्थित थे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment