ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

हाई बीपी सहित कई समस्याएं होंगी दूर,रोजाना रात में करें ये काम

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / हेल्थ डेस्क। रात में सोने से पहले अगर आप रोजाना दीवार से पैर लगाकर लेट लें, तो इससे शरीर को कई फायदे मिल सकते हैं। ये भी एक तरह की एक्सरसाइज है और खास बात है कि इसे करना काफी आसान है, इस एक्सरसाइज से ये फायदे मिलेंगे।

दिनभर की थकान और स्ट्रेस के बाद एक्सरसाइज करना कई लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे आप बेड पर लेटकर भी कर सकते हैं. इससे शरीर को ये फायदे तक मिलते हैं।

आपको बस 20 मिनट के लिए बेड पर लेटकर दीवार से पैर लगाने हैं। इस तरीके को अपनाने से पाचन तंत्र दुरुस्त हो पाता है। बिगड़े हुए लाइफस्टाइल की वजह से अधिकतर लोगों को डाइजेस्टिव सिस्टम बिगड़ा हुआ रहता है। ऐसे में आप ये एक्सरसाइज करके इसे दुरुस्त बना सकते हैं।

काम के प्रेशर के बीच पैरों और तलवों में दर्द का होना भी आम है। कभी-कभी ये दर्द इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि रात में नींद तक नहीं आती है। इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए रोजाना दीवार से पैर लगाकर लेटें।

आज नींद न आना लाइफस्टाइल का पार्ट बन गया है, लेकिन ये एक सीरियस प्रॉब्लम है, जिसे दूर करने के लिए लोग कई तरीके आजमाते हैं। वैसे आप रोजाना थोड़ी देर दीवार से पैर लगाकर लेटेंगे, तो आप कुछ दिनों में बेहतर नींद भी ले पाएंगे।

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए दवाओं की मदद लेते हैं, तो इसे आदत को कम करने की कोशिश करें। एक्सपर्ट कहते हैं कि दीवार से पैर लगाकर लेटना एक तरह का फन भी है और इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि इससे आप अपना ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल कर सकते है।

 

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment