ट्रेंडिंग न्यूज़
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |

ऋषिकेश और टनकपुर में चार दिवसीय रिवर राफ्ट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 12 दिसंबर से होगा

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रिवर राफ्ट गाइडों के लिए आगामी सोमवार 12 दिसंबर से चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ऋषिकेश और टनकपुर में किया जाएगा । इस चार दिवसीय शिविर में प्राथमिक चिकित्सा व कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इन नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से यूटीडीबी द्वारा पंजीकृत गाइडों को पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर प्रशिक्षण के सभी गुर सिखाए जाएंगे, ताकि राज्य को रिवर राफ्टिंग के एक सुरक्षित एवं लोकप्रिय केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके I

यह चार दिवसीय कार्यक्रम कई बैचों में आयोजित किया जाएगा ; प्रत्येक बैच में 25 प्रतिभागी होंगे । इस प्रकार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लक्ष्य इन क्षेत्रों में कार्यरत कुल 650 गाइडों को और अधिक पेशेवर और दक्ष बनाना है।

आयोजन के बारे में बताते हुए पर्यटन मंत्री, उत्तराखंड सरकार, सतपाल महाराज ने कहा, ” उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को एक नये मुकाम तक ले जाने के लिए हम सदैव प्रयासरत हैं। हमारे लिए पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। रिवर राफ्टिंग के लिए उत्साहित पर्यटकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ख्याति प्राप्त रेड क्रॉस सोसायटी जैसी मानवीय संस्था के साथ गठजोड़ कर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना इस कड़ी में एक नया अध्याय है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए इन गाइडों को सैलानियों की सुरक्षा हेतु उनके लिए फर्स्ट ऐड व सीपीआर की सभी तकनीकों और नियमों से अवगत कराया जाएगा । इस पहल से राज्य में रिवर राफ्टिंग के प्रति देश और विदेश से आए पर्यटकों का और रूझान बढ़ेगा जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और सुदृढ़ होगी”।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment