कल आईएमए की पासिंग आउट परेड , देश को मिलेंगे 314 जेंटलमैन कैडेट्स

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए ), देहरादून में शनिवार को पासिंग आउट परेड (POP) का आयोजन किया जाएगा। पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना को 314 युवा अफसर मिलने वाले हैं। आईएमए के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी थी कि सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे पासिंग आउट परेड कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।

इस साल देशभर के 35 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कैडेट्स भारतीय सेना में शामिल होने वाला हैं। भारतीय कैडेट्स के अलाा 30 कैडेट्स भी पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने वाले हैं. कुल मिलाकर 344 कैडेट्स पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे।

इस साल आईएमए पासिंग आउट परेड में उत्तर प्रदेश के 51 कैडेट्स, उत्तराखंड के 29 कैडेट्स, हरियाणा के 30 कैडेट्स, पंजाब के 21 कैडेट्स, राजस्थान के 16 कैडेट्स, हिमाचल प्रदेश के 17 कैडेट्स, बिहार के 24 कैडेट्स भी शामिल होंगे। वहीं, 11 मित्र देशों के 30 कैडेट भी सैन्य अकादमी से कोर्स पूरा करने वाले हैं, जो पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे।

इन देशों के कैडेट्स भी होंगे पास
आईएमए से पास होने वाले 30 विदेशी कैडेट्स में भूटान के 13 कैडेट्स, मालदीव के 3 कैडेट्स, म्यांमार का 1 कैडेट, नेपाल के 2 कैडेट्स, श्रीलंका के 4 कैडेट्स, सूडान का 1 कैडेट, तंजानिया का 1 कैडेट, तुर्किस्तान का 1 कैडेट, वियतनाम का 1 कैडेट, उज्बेकिस्तान का 1 कैडेट और तजाकिस्तान के 2 कैडेट्स पास होंगे।

वहीं, शनिवार को होने वाले पासिंग आउट परेड में सेना प्रमुख मनोज पांडे शामिल होंगे और सलामी लेंगे। आईएमए प्रवक्ता के मुताबिक, भारत और विदेश के 344 जेंटलमैन कैडेट पीओपी में सैन्य अधिकारियों के रूप में अपने-अपने देश की सेनाओं का अभिन्न अंग बनेंगे।

पिछले साल पूर्व राष्ट्रपति कोविंद हुए थे POP में शामिल
पिछले साल 11 दिसंबर को तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद उत्तराखंड के देहरादून में चेतवोड बिल्डिंग ड्रिल स्क्वायर में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए ) की पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह भी मौजूद थे। राष्ट्रपति कोविंद ने आईएमए में ट्रेनिंग के सफल समापन पर जेंटलमैन कैडेटों को बधाई दी थी। उन्होंने शानदार परेड के लिए ट्रेनर्स और जेंटलमैन कैडेट्स की सराहना की थी।

 

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment