ट्रेंडिंग न्यूज़
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર

गढवाल राइफल्स जवान सूरज सिंह के शहीद होने से कंसोला गांव में शोक की लहर

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। प्रखंड के कंसोला गांव निवासी 20 गढवाल राइफल्स का जवान सूरज सिंह के शहीद होने की खबर से पूरे क्षेत्र व उनके गांव कंसोला में शोक की लहर छाई हुई है । वहीं शहीद जवान के परिजनों का रो-रो कर कल देर रात से बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार शहीद सूरज सिंह (25 वर्ष) 20 गढवाल राइफल्स में तैनात था।और अभी वह पंजाब के भटिंडा में स्पेशल कमांडो की ट्रेनिंग ले रहा था। शुक्रवार देर शाम को सेना से उनके शहीद होने की सूचना परिजनों को दी गई, उसके बाद से गांव में मातम पसर गया है। ग्रामवासी इस घटना से स्तब्ध रह गए हैं ।

कंसोला गांव के लक्ष्मण सिंह, बिक्रम सिंह, बलवीर सिंह ने बताया कि शहीद सूरज सिंह के पिता कर्णसिंह असम राइफल्स में देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं और वर्तमान में असम के तेजपुर में तैनात हैं ।तथा शहीद सूरज सिंह के बड़े भाई पंकज सिंह भी आर्मी मेडिकल कोर में हैं ,और वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। पंकज सिंह इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए हैं।

ग्राम प्रधान कमला देवी ने कहा कि उनका बेटा और सूरज एक साथ सेना में भर्ती हुए थे ।और एक साथ दोनों ने शपथ ली थी, लेकिन आज यह दुखद खबर सुनकर वह बहुत दुखी हैं। शहीद सूरज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सारा क्षेत्र और गांव इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर रविवार को सैनिक सम्मान के साथ गांव लाया जा रहा है।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment