बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली । पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग के नेतृत्व में आयोजित पुलिस चौपाल में नारायणबगड़ के स्कूलों के छात्र-छात्राओं,व्यापारियों,जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों के साथ यातायात व्यवस्था,नशे का प्रभाव,बाहरी लोगों के सत्यापन तथा साइबर क्राइम के अलावा अन्य कई समस्याओं पर चर्चा करते हुए इनके निराकरण हेतु जरूरी सुझाव दिए गए।
मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित पुलिस चौपाल में व्यापारियों ने बाजार की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए निजी वाहनों को बाजार में खडा करने पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया। जिससे रोज-रोज लगने वाले जाम से निजात मिल सके। बताया गया कि बाजार में लगने वाले जाम का एक मुख्य कारण सड़क मार्ग की तंग हालत का भी है।
बीआरओ सडक़ के रखरखाव पर ध्यान नहीं दे रहा है। दोनों बाजारों के बीच बने स्लाइड जोन पर सडक़ की हालत खस्ताहाल होने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है तथा दोनों बाजारों के बीच डामरीकरण नहीं किए जाने के कारण बाजार धूल से अटा पड़ा रहता है। व्यापारियों ने बाहरी लोगों विशेषकर फैरी लगाने वालों का सत्यापन कराए जाने पर जोर दिया।
वाहन चालकों और वाहन स्वामियों ने निजी वाहनों में सवारियां ढोने की शिकायत दर्ज कराई उनका कहना था कि वे सरकार को सवारियां ढोने का टैक्स चुकाते हैं और निजी वाहन उनके रोजगार पर प्रतिकूल असर डाल रहे हैं।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने साइबर क्राइम,नशे के कारोबार,सोशल मीडिया के जरिए होने वाले धोखाधड़ी से बचने के विभिन्न उपायों को सांझा करते हुए सावधान रहने की जरूरत पर बल देते हुए तत्काल पुलिस की मदद लेने की सलाह दी। उन्होंने सभी लोगों से कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस को सहयोग देने की भी बात कही और कहा कि उनके द्वारा बैठक में लिए गए सुझावों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
एसएसआई थाना थराली कुलदीप सिंह,पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार बैंजोला,कांस्टेबल हरीश कुमार,व्यापार संघ अध्यक्ष जयवीर सिंह कंडारी, दसवां केदार टैक्सी यूनियन अध्यक्ष भगवती सती,ग्राम प्रधान प्रेम पुरोहित,मृत्युंजय परिहार,कल्याण कोहली,दिनेश नेगी,दलीप चंद्र शाह,सूरज कुमार,भवान सिंह, रक्षित सती सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं,वाहन चालक,वाहन स्वामी,व्यापारी एवं जनप्रतिनिधियों ने पुलिस चौपाल का लाभ उठाया।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक