महाविद्यालय मींग(नारायणबगड़) में छात्र संघ चुनाव निर्विरोध संपन्न

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। मगन लाल शाह राजकीय महाविद्यालय मींग(नारायणबगड़) में छात्र संघ चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हुए। चुने गए छात्र संघ पदाधिकारियों को शनिवार को शपथ ग्रहण कराई गई।

निर्वाचन अधिकारी एवं संयोजक निर्वाचन समिति डॉ हरीश चंद्र ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र संघ के लिए हुए पहले चुनाव में रिया कंडवाल द्वारा अध्यक्ष, मनोहर सिंह ने विश्वविद्यालय प्रतिनिधि,गणेश कलसी ने सचिव,मीनाक्षी ने उपाध्यक्ष ,नीलम ने सह सचिव तथा साक्षी कोहली ने कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन किया था । लेकिन विरोध में किसी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन नहीं किया गया।

इस तरह सभी पदाधिकारी निर्विरोध रूप से चयनित हुए। इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक जाकिर हुसैन की उपस्थिति में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जिसमें प्राचार्य वीरेंद्र सिंह के द्वारा नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

वहीं इस मौके पर छात्र संघ के कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया। जिसमें हिमानी,सुमन,संजना,देवेश कंडवाल,विनय भारद्वाज व संजना देवराडी छः सदस्यीय टीम को चुना गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ हरीश चंद्र ने अपने संबोधन में चुने गए छात्र संघ पदाधिकारियों एवं छात्र छात्राओं से कहा कि महाविद्यालय एवं छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास हित मे मिलजुलकर सहयोगात्मक एवं सौहार्दपूर्ण भाव से काम करें।

इस मौके पर नारायण बगड़ चौकी प्रभारी अनिल कुमार बैंजोला, व्यापार संघ अध्यक्ष जयवीर कंडारी, विनोद मलेठा,जयानंद सती, डॉ सिमरन बब्बर डॉ संदीप शर्मा, डॉ रंजीत सिंह,डॉक्टर सूरज मणि कुड़ियाल, रजनीश सती,रक्षित सती,मनजीत कठैत,दिनेश सिंह,उपस्थित थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment