बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। मां भगवती राजराजेश्वरी नवरात्र हरमनी तल्ली में तृतीय दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने रीबन काटकर शुभारंभ कर मां राजराजेश्वरी और देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया।
सोमवार को हरमनी तल्ली में आयोजित हो रहे नवरात्रि में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्रीय विधायक भूपालराम टम्टा ने इस दरमियान स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनकी समस्याओं के निदान के हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। नवरात्रि समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए माल्यार्पण और बैज अलंकृत किए।
नवरात्रि के तृतीय दिवस पर देवी देवताओं ने ढोल दमाऊं की विभिन्न तालों और ढोली के पारंपरिक व्याख्यानों पर अवतरित होकर सभी श्रद्धालुओं, दर्शकों और ध्याणियों को दर्शन देकर आशीर्वाद दिए। इस देवी देवताओं के आवरण के समय मायके आई ध्याणियों पर भी देवी देवताओं ने अवतार लिया।
इस अवसर पर दलीप सिंह नेगी, नवरात्रि समिति के अध्यक्ष सुदर्शन सिंह,संयोजक ग्राम प्रधान रेखा परिहार एवं रीना देवी, सरपंच चंपा देवी,गणेशी देवी,उपाध्यक्ष दरवान सिंह, कोषाध्यक्ष जगतसिंह, सचिव बलवंत सिंह,लोक निर्माण विभाग के एक्शन अजय काला,अनिल नेगी,एम एन चंदोला,संजय कठैत, मोहन सिंह,लक्ष्मण सिंह,हरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक