ट्रेंडिंग न्यूज़
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર

किमोली गांव की महिला को भालू ने किया बुरी तरह घायल,महिला हायर सेंटर रेफर

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। पशुओं के लिए चारापत्ती लेने जंगल गई महिला पर घात लगाए भालू ने अचानक हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

बुधवार को प्रखंड के किमोली गांव की 47 वर्षीय भागा देवी पत्नी धीरी लाल गांव की अन्य महिलाओं के साथ गांव से तीन चार किलोमीटर दूर पंजगण के जंगल में अपने मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गई थी। जंगल पहुंचकर महिलाएं अलग अलग हो गई।जंगल में पहले से घात लगाए बैठा भालू ने अचानक भागा देवी पर हमला कर दिया।

जिसमें महिला बुरी तरह घायल हुई है, महिला ने भालू के हमले के बीच चीख पुकार लगाई तो आसपास अन्य महिलाओं ने भी हल्ला मचाया गनीमत रही कि महिलाओं के हल्ले से भालू ने महिला को छोड़ दिया लेकिन तब तक भालू ने महिला के पेट,सिर,चेहरा और बाहों में गंभीर जख्म कर दिए।

जंगल से महिलाओं की सूचना पर गांव के जयराम,गबरी राम,विनोद, रूपचन्द्र आदि ग्रामीणों ने घायल महिला को गांव पहुंचाने के बाद 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाए। डॉ नवीन चन्द्र डिमरी ने बताया कि महिला को भालू ने बुरी तरह घायल कर रखा है तथा महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

स्वास्थ्य केंद्र में फार्मेसिस्ट जगजीत सिंह नेगी,भुवन चंद्र पुरोहित,स्टाफ नर्स अंजलि, स्टाफ नर्स अरुणा आदि ने महिला के उपचार में सहयोग दिया। इस अवसर पर सूचना मिलने पर बद्रीनाथ वन प्रभाग के वन आरक्षी दिनेश चंद्र सती एवं मोहन सिंह बिष्ट ने अस्पताल पहुंचकर महिला का हाल जाना और कहा कि भालू के हमले में घायल महिला को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिए जाने की कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment