ट्रेंडिंग न्यूज़
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર

सनसनी – मोहिनी रोड स्थित एक घर से बंद बोरे में लाश बरामद

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। देहरादून में गुरुवार की दोपहर के समय मोहिनी रोड स्थित एक घर में हत्या की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, एक घर के कमरे में किराएदार की लाश बोरे में बंद मिली। कमरे का दरवाजा 24 दिसंबर से बंद था। मकान मालिक को जब कमरे से बदबू आई तक हत्या का राज खुला। उसने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरा खोला, लाश एक बोरे में बंद थी। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही की।

हत्या की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लड़के की शिनाख्त अशरफ निवासी नजीबाबाद के रूप में हुई है। वह कुछ महीनों से फंड इकट्ठा करने का बिजनेस चलाता था। जिसके लिए वह देहरादून में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment