ट्रेंडिंग न्यूज़
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર

राजकीय महाविद्यालय द्वारा गोद लिए पैठाणी गांव में ग्रामवासियों के साथ भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। मगनलाल शाह राजकीय महाविद्यालय मींग(नारायणबगड़) ने गोद लिए पैठाणी गांव में ग्रामीण विकास से संबंधित भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं पर ग्रामवासियों के साथ चर्चा की।

ग्रामीणों के साथ हुई बैठक में महाविद्यालय के प्रोफेसर डा.रणजीतसिंह ,डॉ संदीप शर्मा,डा हरीशचंद्र, सूरजमणि कुडियाल ने गांव के समग्र विकास के लिए जरूरी कार्ययोजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में ग्रामीण विकास से जुड़े विभागों के प्रतिनिधियों को गांव में आमंत्रित कर प्रमुखता से होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर गांव से हो रहे पलायन पर भी चर्चा की गई।

ग्राम प्रधान मृत्युंजय परिहार ने गांव की भौगोलिक संरचना और उसके इतिहास से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। बैठक में ग्रामीणों ने बडी संख्या में शिरकत की।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment