जीआईसी नारायणबगड़ में परीक्षा पे चर्चा एवं चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। शनिवार को ब्लाक स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया,प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह नेगी आदि अतिथियों ने मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पे चर्चा एवं चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए अपनी कला के जौहर दिखाए।इस दौरान मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन,गुरूजनों,माता पिता का सम्मान और अपनी पढ़ाई में लगन ही एक छात्र को ऊंचाई पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 125 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में टाप टेन में स्थान बनाने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह और एग्जाम वॉरियर्स बुक भेंट कर सम्मानित किया गया इनमें जीआईसी के कक्षा 12 वीं के छात्र आदित्य रावत प्रथम स्थान पर रहे, जीजीआईसी की कक्षा 11 वीं की छात्रा कुमारी ज्योति दूसरे स्थान पर रही जबकि जीजीआईसी की ही कक्षा 11 वीं की कुमारी वैश्णवी तीसरे स्थान पर काबिज होने में सफल रहीं।चित्रकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 50 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं से कहा कि आगामी 27 जनवरी को बोर्ड परीक्षा पे चर्चा के तहत प्रधानमंत्री दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से बर्चुअल्स चर्चा करेंगे और कहा कि उस दिन विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी और साथ उन्होंने अविभावकों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से भी अपील की कि छात्र छात्राओं के मन से बोर्ड परीक्षा के भय को कम करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।

तो उन आयोजनों में हम सबको बढ़चढकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर नौनिहालों को बोर्ड परीक्षा के लिए मजबूत बनाने में सहयोग देना चाहिए।इस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, दिनेश नेगी,मतिउर्रहमान, प्रकाश सती, यमुना प्रसाद गौड़, विनोद कनियाल, हरिमोहन जोशी, उमेद सिंह, त्रिविक्रम सिंह, पुष्कर सिंह, विमला, कविता सैनी,अमिता असवाल आदि शिक्षक -शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता संपन्न कराने में सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अपर्णा सती ने किया।

रिपोर्ट – स्थानीय संपादक ,सुरेन्द्र धनेत्रा

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment