बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। ब्लॉक ग्राम प्रधान संगठन ने प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन के आह्वान पर जिलाधिकारी को पत्र भेजकर एक फरवरी को विकास खंड मुख्यालय में एक दिवसीय पूर्ण तालाबंदी का ऐलान किया है।
सोमवार को प्रधान संगठन ब्लाक अध्यक्ष भगवती प्रसाद सती की अगुवाई में प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास केंद्रीय व राज्य वित्त में लगातार आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन द्वारा पूर्व में किए गए पत्राचार और धरना प्रदर्शनों का कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
जिससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में करने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा गया है कि कई बार विरोध दर्ज करने के बाद भी किसी भी स्तर पर उनकी समस्याओं सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया है।
जिससे अजिज आकर प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन ने पूरे जिले भर में एक फरवरी को सभी विकास खंड मुख्यालयों पर एक दिवसीय पूर्ण तालाबंदी करने का ऐलान किया है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि एक फरवरी को विकास खंड पूर्ण तालाबंदी के बाद उनकी वित्त संबंधी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया, तो ग्राम प्रधान संगठन उग्र आन्दोलन करने का निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन देने वालों में नन्दन सिंह, योगेन्द्र सिंह खत्री,अन्नू भंडारी, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक