ट्रेंडिंग न्यूज़
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |

एल0 पी0 जोशी बने टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड के नए अधिशासी निदेशक

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / टिहरी। एल0 पी0 जोशी ने टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड के नए अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्पलेक्स) का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वह टिहरी बाँध के द्वितीय चरण के तहत निमार्णाधीन पी0एस0पी0 परियोजना एवं अरूणाचल प्रदेश में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को आवंटित परियोजनाओं के अधिशासी निदेशक के पद पर कार्यरत रहने के साथ-साथ इन्हें विभिन्न विभागों में कार्य करने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं की कमीशनिंग का अच्छा अनुभव है। जिसके फलस्वरूप प्रबन्धन वर्ग द्वारा उन्हें अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्पलेक्स) का प्रभार सौंपा गया है।

एल0 पी0 जोशी को अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्पलेक्स) का प्रभार मिलने के उपरान्त टीएचडीसीआईएल टिहरी में अधिशासी निदेशक (टी0सी0) के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दौरान विभिन्न यूनियन, एसोसिएशन एवं कार्मिकों द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया एवं शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर टीएचडीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारी महाप्रबन्धक ओ0 एण्ड एम श्री आर0 आर0 सेमवाल, महाप्रबन्धक स्टेज प्रथम अजय वर्मा, महाप्रबन्धक नियोजन अभिषेक गौड, महाप्रबन्धक याँत्रिक एम0 के सिंह, अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन एवं प्रशासन डॉ0 ए0 एन त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक चिकित्सालय डॉ0 प्रमोद कुमार, अपर महाप्रबन्धक वित्त एवं लेखा संदीप भट्नागर ऑफिसर्स ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, उपमहाप्रबन्धक अनिल त्यागी, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी, सुपर वाइजर ऐसोसिएशन वीरेंद्र उनियाल, टीएचडीसी वर्कर्स यूनियन के विजय प्रकाश नौटियाल, जय प्रकाश सेमवाल, चालक हेल्पर कर्मचारी यूनियन के कृष्णपाल सिंह बिष्ट, उपप्रबन्धक जनसंपर्क मनबीर सिंह नेगी, आर0 डी0 मंमगाई, दीपक उनियाल, जे0 पी0 विजल्वाण सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी। यह जानकारी डॉ0 ए0 एन त्रिपाठी अपर महाप्रबन्धक (मा0 सं0 एवं प्रशा0) ने उपलब्ध कराई।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment