बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष विकास नेगी द्वारा डालनवाला क्षेत्रवासियों के लिए तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत क्षेत्रवासियों को लेबर कार्ड,पैन कार्ड ,आयुष्मान कार्ड आदि जैसी सुविधाओं को प्रदान किया गया,साथ ही जिन परिवारों के बैंक में खाता नहीं था उन परिवारों के बैंक में खाता भी खुलवाया गया।
आयोजित कैम्प में पहले दिन कम ही समय में तकरीबन 150 लोगो ने प्रतिभाग किया और सामजिक कार्यकर्ता विकास नेगी को धन्यवाद देते हुए उनके इस कार्य की सरहाना की। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस प्रकार के कैम्पों के आयोजन से हमें बड़ी सहूलियत मिल जाती है।
इस अवसर पर प्रेम चौहान ,ताराचंद ,मास्टर ,मोहम्मद यूनुस मास्टर, भूपेंद्र राणा,अमित चौहान, मुनीर शेख, आदि मौजूद रहे।