बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। स्वास्थ्य विभाग चमोली के तत्वावधान में हिमालयन सांस्कृतिक समिति ने नारायणबगड़ के विभिन्न स्थानों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया।
बुधवार को हिमालयन सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष किसन सिंह दानू के नेतृत्व में जीत सिंह मार्केट,राइका और जीजीआईसी में नुक्कड़ नाटक के जरिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए लोगों और स्कूली छात्र छात्राओं को जागरूक किया।
इस अवसर पर हिमालयन सांस्कृतिक समिति के प्रकाश चंद,रोजी,सोनू आदि कलाकारों ने अपने लाजबाव अभिनय से लोगों और स्कूली छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए समझाया कि किस तरह आज बेटियां देश और दुनिया में उच्च पदों पर विराजमान होने के साथ साथ राजनीतिक और व्यवसाय में परचम लहरा रही हैं।
इसलिए आज लड़कों को ही परिवार मे प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए बल्कि बेटियों का बढ़चढकर हौसला अफजाई कर उनके सपनों को भी शिखर पर पहुंचाना चाहिए।इस दौरान कलाकारों ने लिंग परीक्षण कर भ्रूणहत्या के लिए बने कानूनों की भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर पीएचसी के प्रभारी डॉ नवीन चन्द्र डिमरी,विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह नेगी,प्रधानाचार्य बीएस नेगी,प्रधानाचार्य कुशवर सिंह भंडारी,फार्मेसिस्ट जगजीत सिंह नेगी,एएनएम शशी सुमन सजवाण,एएनएम रुचि भट्ट,आशा कार्यकत्री लक्ष्मी देवी,आशा देवी, मुन्नी देवी आदि ने कलाकारों को सहयोग दिया।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक