ट्रेंडिंग न्यूज़
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |

खरीदारी,स्वादिष्ट व्यंजन,सुरमयी शाम द मलंग प्रर्दशनी में बहुत कुछ है खास

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। देहरादून में द मलंग आर्ट की ओर से आयोजित 11 दिवसीय सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पांचवे दिन शहरवासियों ने आयोजनों का जमकर लुफ्त उठाया।

इस दौरान मैदान में लगे विभिन्न स्टॉल्स पर दिनभर शहर वासियों ने खरीदारी करने के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। शाम करीब सात बजे सिंगर भूमिका मलिक और अनिल भटट मंच पर पहुंचे और अपने गायन से समा बांध दिया। पांचवी दिन की सांस्कृतिक संध्या सिंगर भूमिका मलिक और अनिल भटट के नाम रही, दोनों गायक कलाकारों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां देकर लोगों को देर रात तक झूमने पर विवश कर दिया।

जहां भूमिका मलिक ने राम चले लीला, रस्के कमर , लग जा गले, पिया तू महबूव ऐ मेरा दिल, और केसरिया गाने गा कर युवा रात तक जमकर थिरकते रहे और उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया तो वहीं अनिल भट्ट ने राजस्थान फॉक गाने घूमर, मेरा रस्क कमर, धरती सुनहरी अंबर नील,दमादम मस्त कलंदर, संदेश आते है आदि मशहूर गाने सुनाकर युवाओं को थिरकने पर मजबूर किया।

कई गीत पर दून के युवा झूम उठे, गायक के चाहने वाले मोबाइल से वीडियो बनाने, फोटो लेने के साथ मंच तक पहुंच गए। इन पर भी श्रोता खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। मेला आगामी 14 फरवरी तक  प्रदर्शनी में सुबह दस से रात्रि दस बजे तक अलग अलग कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ही यहां शिल्प कलाओं की खरीददारी भी की जा सकेगी।

इस मौके पर द मलंग प्रदर्शनी के आयोजक ऋषि कुमार झा, लोकल कॉर्डिनेशन करने वाले सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल सहित कई लोग मौजूद रहे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment