ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

देवभूमि पत्रकार यूनियन के होली मिलन कार्यक्रम व सदस्यता अभियान चलाने पर आयोजित हुई विचार विमर्श बैठक

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। देवभूमि पत्रकार यूनियन, प्रदेश कार्यकारिणी की एक आपात बैठक यूनियन के प्रदेश मुख्यालय पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल वर्मा की अध्यक्षता तथा डॉ वी डी शर्मा के संचालन में संपन्न हुई।

बैठक में यूनियन की सदस्यता अभियान चलाने पर गहन चर्चा हुई। वहीं होली मिलन कार्यक्रम कराने की रूपरेखा भी तय की गई। संगठन के जनपदीय विस्तार किए जाने पर सभी उपस्थित सदस्यों ने सुझाव व विचार रखे।

प्रदेश महासचिव डा. वी डी शर्मा व प्रदेश कोषाध्यक्ष एस एन उपाध्याय ने सदन को बताया कि सभी सदस्यों को माह अक्टूबर व नवम्बर में सूचित किया गया था कि वे 31 दिसंबर 2022 तक वर्ष 2022=2023 का वार्षिक शुल्क हर हाल में जमा करा दें। यदि उक्त शुल्क निर्धारित तिथि तक जमा नहीं कराएंगे तो उनकी सदस्यता समाप्त मानी जाएंगी। नया सदस्य बनने के लिए उनको नवीन सदस्यता प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि कई सदस्यों की सदस्यता शुल्क जमा न कराने के कारण विधिक रूप से समाप्त हो गई है। बैठक में महासचिव जी ने बताया कि बाहरी जनपदों के आई कार्ड कोरियर से भेजे जा चुके है। देहरादून के आई कार्ड प्रदेश मुख्यालय से लिए जा सकते हैं।

बैठक में सर्वश्री अनिल वर्मा,डॉ वीडी शर्मा, पंडित सुभाष चंद्र जोशी,एस एन उपाध्याय,राजेश भटनागर,गोपाल सिंघल,प्रदीप चौधरी,दीपक गुलानी,दीपक धीमान, सूर्य प्रकाश शर्मा, रजत शर्मा,शैलेश पोखरियाल,आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment