बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नारायणबगड़ का वार्षिकोत्सव रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। बच्चों की शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह, विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह नेगी एवं ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी आदि ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
इससे पहले पूर्व विधायक श्रीमती शाह ने अपने विधायक निधि से निर्मित किए गए दो कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया। अपने संबोधन में उन्होंने ने कहा कि विद्या भारती के संचालन में चल रहे सरस्वती शिशु मंदिर अच्छी शिक्षा देने के साथ साथ बच्चों को संस्कारवान बनाते हैं। उन्होंने अभिभावकों और खासकर महिलाओं से आग्रह किया कि बच्चों को अच्छी परवरिश दें जिससे वे एक सुयोग्य नागरिक बन सकें।
ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इनका भविष्य सुखद हो इस दिशा में अभिभावकों और गुरूजनों को प्रयास करने चाहिए। विद्या भारती के प्रवक्ता रमेशचंद्र त्रिवेदी,विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र बिष्ट ने विद्या भारती के उदेश्यों व विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए आभार जताया।
वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत बच्चों ने सरस्वती वंदना से की। इसके बाद लोकगीतों व लोकनृत्यों की एक लंबी श्रृंखला पेश की।बेडूपाको बारमासा,नंदा राजजात की झांकी,छोटा बच्चा समझके हमको ना तरसाना रे समेत कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र रावत, विधायक प्रतिनिधि दलीप नेगी,सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन कनेरी,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दलवीर नेगी, दयाल तडाकी, आचार्य रणजीत राणा, भुवन रतूड़ी, शिशुपाल भण्डारी, शकुंतला बुटोला, स्नेहलता नेगी, शिखा कण्डवाल, प्रकाश बिष्ट,धीरेंद्र बुटोला मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश सती द्वारा किया गया।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक