बीएसएनके न्यूज डेस्क / हल्द्वानी। हायर, जो कि होम एप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में एक ग्लोबल लीडर होने के साथ साथ लगातार 14 वर्षों से मेजर एप्लायंसेज में दुनिया का नंबर 1 ब्रांड है, ने आज भारत में अपने किनोची 5 स्टार हैवी-ड्यूटी प्रो एयर कंडीशनर सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा की। किनोची एसी सीरीज इंटेली स्मार्ट फीचर्स एवं हायर स्मार्ट ऐप के साथ साथ सुपरकूलिंग फीचर तथा कम्फर्ट कंट्रोल के साथ दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है।
भारतीय उपभोक्ताओं के लिए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के उत्पादन के लिए हायर की प्रतिबद्धता व्यवसाय के मूल में निहित है, साथ ही इंस्पायर्ड लिविंग के लिए उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए ब्रांड निरंतर तरीके से विकसित होता जा रहा है। इसके साथ ही हायर भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से प्रीमियम प्रोडक्ट्स के उत्पादन पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है।
लॉन्च के इस मौके पर हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट सतीश एनएस ने कहा, “हायर में, हम इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज से संचालित प्रोडक्ट्स को डिजाइन करने में विश्वास करते हैं जो कि हमारे उपभोक्ताओं के जीवन को सरल एवं अत्याधिक सुविधाजनक बनाते हैं। भारत विषम परिस्थितियों के मौसम को अनुभव करता है खासकर गर्मियों का मौसम।
इसलिए इन्ही सब स्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमने किनोची 5 स्टार हेवी-ड्यूटी एयर कंडीशनर सीरीज की नई रेंज लॉन्च की है जो कि अत्यधिक तापमान में ऑप्टिमम कूलिंग को सुनिश्चित करता है, और यहां तक कि कम्फर्ट, विश्वसनीयता तथा परफॉरमेंस को अधिकतम करने के लिए ट्रिपल इन्वर्टर प्लस तकनीक के साथ कॉस्ट एफिशियंसी का भी ख्याल रखता है।
उन्होंने आगे कहा, “हम भारत में एयर कंडीशनर के लिए उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने और सहायता करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं इसके अलावा हम वर्ष 2023 में दो अंकों की वृद्धि दर को हासिल करने के लिए भी पूरी तरह से आश्वस्त है।
भारतीय घरों में अल्टीमेट कम्फर्ट लाने के अपने प्रयास में, हायर ने किनोची हेवी-ड्यूटी प्रो एयर कंडीशनर सीरीज में इनोवेशन, डिजाइन एवं ऊर्जा दक्षताओं का एक परफेक्ट ब्लेंड है। जो उपभोक्ता अपनी लाइफस्टाइल को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड करना चाहते हैं, उन्हें कुछ और देखने की आवश्यकता नहीं है।
प्रोडक्ट के बारे में बात करते हुए हायर अप्लायंसेज इंडिया के डायरेक्टर एयर कंडीशनर बिजनेस शफी मेहता ने कहा,“हायर में हमारा फोकस ऐसे प्रोडक्ट्स को डिजाइन करने पर है जो ग्राहकों की जरूरतों से प्रेरित हों। किनोची 5 स्टार हैवी-ड्यूटी प्रो एयर कंडीशनर सीरीज़ उन ग्राहकों के लिए एकदम सही एसी है जो कि स्मार्ट अप्लायंसेज की तलाश में हैं जो न केवल कम्फर्ट प्रदान करते हैं बल्कि लागत के अनुकूल भी हैं। इसके अलावा इंटेली स्मार्ट फीचर्स से युक्त सुपरकूलिंग फीचर एवं कम्फर्ट कंट्रोल तथा किनौची एसी सीरीज का हायर स्मार्ट ऐप इसका अगला अपग्रेड है जिसकी तलाश ग्राहक कर रहे हैं।”