ट्रेंडिंग न्यूज़
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |

आईआईटी जोधपुर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप एमबीए पाठ्यक्रम के लिये आवेदन आमंत्रित

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एसएमई ) ने उत्कृष्ठ एमबीए और एमबीए टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किया । यह एमबीए पाठ्यक्रम देश में अपने आप में विशिष्ट है जो भविष्य की प्रौद्योगिकी आधारित दुनिया में उभरते प्रबंधकों को तैयार करने पर केंद्रित है और प्रबंधन और प्रौद्योगिकी का मिश्रण है।

संस्थान के इस स्कूल द्वारा पेश की जाने वाली ड्यूल डिग्री छात्रों को विदेशी पार्टनर संस्थानों से पूर्णकालिक डिग्री हासिल करने का अवसर प्रदान करते हैं जिसमें अमेरिका के कुछ प्रतिष्ठित संस्थान भी शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने के लिये यह पाठ्यक्रम उपयुक्त है । यह स्कूल लघु पाठ्यक्रम, डाक्टोरल ,और एक्जेक्टव कार्यक्रमों की भी पेशकश करता है।

आईआईटी जोधपुर के एसएमई के एमबीए पाठ्यक्रम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 है। स्कूल अत्याधुनिक पाठ्यक्रम की पेशकश करता है जो प्रबंधन और प्रौद्योगिकी के आयामों के संयोग के साथ अंतरराष्ट्रीय ड्यूल डिग्री हासिल की पेशकश करता है। एमबीए पाठ्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी www.iitj.ac.in.com और ड्यूल डिग्री की जानकारी www.iitj.ac.in/schools/dual_degree पर प्राप्त की जा सकती है।

आईआईटी जोधपुर के एसएमई में दृष्टि आधारित पाठ्यक्रम की पेशकश:-

  • वैकल्पिक ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रम
  • गृष्मकालिक इंटर्नशिप
  • मजबूत प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता
  • उद्योग सम्पर्क

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एसएमई) ने वर्ष 2020 में स्थापना के बाद से ही गृष्मकालिक और अंतिम प्लेसमेंट में गतिशीलता बनाये रखी है। दो वर्षो में स्कूल में 100 प्रतिशत गृष्मकालिक और अंतिम प्लेसमेंट (2020-20 और 2021-22) हुआ है। वर्तमान बैच के 80 प्रतिशत प्लेसमेंट हो जाने के साथ एसएमई ने बैच के गृष्मकालिक और अंतिम प्लेसमेंट का दूसरा चरण शुरू कर दिया है।

कैम्पस प्लेसमेंट सीजन के दौरान प्लेसमेंट की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 60 से अधिक संगठनों ने इसमें हिस्सा लिया है। समर प्लेसमेंट के लिए ऑटोमोटिव, मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंस, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स सहित विभिन्न उद्योगों से रिक्रूटर्स आए। प्रस्तावित पद टैलेंट एक्वीजीशन, मार्केटिंग एंड एनालिटिक्स, मार्केट रिसर्च, तथा प्रोडक्ट लांच, इत्यादि श्रेणियों के अंतर्गत हैं।

चयनित उम्मीदवारों को मार्च 2023 के तीसरे सप्ताह से अप्रैल 2023 के पहले सप्ताह तक वर्चुअल माध्मम से साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। परिणाम की घोषणा मई 2023 में की जायेगी और कक्षा जुलाई 2023 में प्रारंभ होगी। कृपया इस बात को नोट करें कि तिथि संभावित हैं और इनमें बदलाव हो सकता है।

आईआईटी जोधपुर द्वारा पेश किये जाने वाले एमबीए पाठ्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए आईआईटी जोधपुर एसएमई की प्रमुख प्रो.संगीता सहाणे ने कहा, ”आईआईटी जोधपुर का मैनेजमेंट कोर्स प्रौद्योगिकी में एमबीए करने के लिए एक व्यवस्थित पाठ्यक्रम की पेशकश करता है। यह अगली पीढ़ी की समस्याओं के समाधान का मार्ग भी प्रशस्त करता है। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप नईपीढ़ी के उद्यमियों, प्रबंधकों और शिक्षाविदों को सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

आईआईटी जोधपुर के एमबीए पाठ्यक्रम ऐसे उम्मीदवारों के लिए है जिनके स्नातक स्तर पर कम से कम 60 प्रतिशत अंक और कैट 2022 का वैध स्कोर हो I अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्रों का दाखिला इस शर्त पर होगा कि पाठ्यक्रम शुरू होने से पहले वे पात्रता डिग्री के लिए सभी जरूरतों को पूरा कर लेंगे और पाठ्यक्रम में शामिल होने के दो महीने के भीतर डिग्री पूरा करने का प्रमाणपत्र पेश करेंगे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment