ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

उत्तराखण्ड राज्य में शुन्य हुई कोविड मरीजों की संख्याः- धन सिंह रावत

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 का एक भी सक्रिय केस सामने नहीं आया है। भले ही प्रदेश में कोविडकृ19 का एक भी सक्रिय केस न हो लेकिन मौसम को देखते हुए सभी को सर्तक रहने की जरूरत है।

मीडिया को जारी एक बयान के माध्यम से यह बात सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा कही गयी। उन्होने कोविड-19  के प्रति प्रदेशवासियों की सतर्कता एवं विभागीय अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की है।

उन्होंने कहा कि भले ही प्रदेश में कोविड-19  का एक भी सक्रिय केस न हो लेकिन मौसम को देखते हुये सभी को सर्तक रहने की जरूरत है। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर अधिकारियों को विशेष सावधानी और जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश समयकृसमय पर दिये गये हैं, जिसका नतीजा है कि प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 का एक भी सक्रिय केस सामने नहीं आया है जबकि राज्य भर के अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में कोविडकृ19 की जांच लगातार की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 मार्च 2020 को कोविड-19 का पहला केस पाया गया था, तब से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 4 लाख 49 हजार 472 कोविड पॉजिटिव केस दर्ज किये गये। जबकि इस वर्ष 1 जनवरी 2023 के अब तक राज्य में कोविड पॉजिटिव के मात्र 78 मामले सामने आये।

विभागीय सक्रीयता एवं आम लोगों की जागरूकता व सावधानी के चलते तीन साल बाद प्रदेशभर में पिछले एक सप्ताह से कोविड- 19 का एक भी एक्टिव केस नहीं पाया गया है।

जो कि प्रदेशवासियों के लिये राहत देने वाली बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार वैक्सीनेशन अभियान संचालित किया जा रहा है साथ ही सूबे के प्रत्येक अस्पतालों में कोरोना की जांच जारी रहेगी।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment