बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली । नारायणबगड़ विकास खंड सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,स्वयं के राजस्व स्रोत, पंचायत ऑडिट,जलापूर्ति,डिजिटल साक्षरता,एवं ई गवर्नेंस पर पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण विकासखंड नारायणबगड़ सभागार में शुरू हो गया है,जिसमें जिला पंचायत सदस्यों को छोड़कर सभी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
गुरुवार को नारायणबगड़ विकास खंड सभागार में उत्तराखंड पंचायतीराज विभाग के द्वारा हिमालय पर्वतीय विकास समिति के माध्यम से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,स्वयं के राजस्व स्रोत,पंचायत ऑडिट, जलापूर्ति,डिजिटल साक्षरता एवं ई गवर्नेंस विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है।
प्रशिक्षण में प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों से उपस्थित ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं वार्ड सदस्य मौजूद रहे वहीं इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल मास्टर विजय सिंह परिहार पप्पू सोलियाल, चतर सिंह रावत समेत बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं मास्टर ट्रेनरों के द्वारा किस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन कैसे स्वयं के स्रोत को विकसित करना डिजिटल साक्षरता जलापूर्ति समेत विभिन्न विषयों पर जानकारियां दी गई।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक