कैबिनेट की बैठक में लिए गये 30 बिंदुओं पर महत्वपूर्ण फैसले

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 30 बिंदुओं पर निर्णय लिया गया है। जिसके तहत राज्य सरकार की सोलर नीति में मुख्यमंत्री स्वरोजगार संशोधन नीति को मंजूरी दे दी गई है।

कैबिनेट बैठक में लिए गये निर्णयों के अनुसार राज्यपाल के अभिभाषण के साथ-साथ गैरसैंण में पेश होने वाले बजट को भी मंजूरी मिल गई है, सूत्रों की माने तो राज्य सरकार इस बार सर प्लस बजट पेश कर सकती है। आज की कैबिनेट में राज्य आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण दिए जाने का प्रस्ताव नहीं आ सका इसके लिए कैबिनेट ने नाराजगी व्यक्त की है।

कैबिनेट में लिए गये निर्णय के अनुसार सूबे की ऐसी जमीने जो अलगकृअलग प्रकार से कब्जे में है ऐसे मामलों के निस्तारण के लिए एक सब कमेटी का गठन कर दिया गया हैं। यह कमेटी सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी साथ ही दूरसंचार पुलिस से संबंधित विषय को मंजूरी दी गई है। श्रम विभाग के आवास विभाग के कुछ प्रस्ताव भी मंजूर किए गए हैं।

आज पर्यटन नीति मंजूर नहीं हो सकी है इसका प्रेजेंटेशन कैबिनेट बैठक में हुआ लेकिन इसे अगली कैबिनेट पर लाने के लिए कहा गया है साथ ही अन्य प्रस्तावों पर भी मंजूरी दे दी गयी है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment