बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। नगर निगम चुनाव 2025 में कई चेहरे अपना दमखम दिखा रहे है । देहरादून नगर निगम वार्ड 41 से कांग्रेस पार्टी की पार्षद की महिला प्रत्याशी पायल अरोड़ा बहल है। बात सही निष्पक्ष की टीम ने बात करते हुये, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पायल अरोड़ा ने बताया कि क्षेत्र के अधिकांश लोगों के लिए वह एक परिचित चेहरा है। पिछले लम्बे समय से वह क्षेत्र के लोगों के बीच में ही धार्मिक, सामाजिक व सेवा कार्यों में सक्रिय रही हैं।
पायल अरोडा बहल ने कहा वह सबके बीच हमारी साझी समस्याओं, क्षेत्र की दुर्दशा और शासन प्रशासन व आपके चुने हुए प्रतिनिधियों की समाधान के प्रति उदासीनता के विषय में बात करना चाहती है।
उन्होंने कहा क्षेत्र की वार्ड 41 की जनता स्वयं साक्षी हैं बिजली, पानी, सड़कों की दुर्दशा के। विगत दस बारह साल में पुरानी बनी सड़कों के गड्ढे तक नहीं भरे गए, आपके प्रतिनिधि आपसे इतने दूर हो गए कि आप उन तक अपनी समस्या नहीं पहुंचा सकते। वो आपका फोन नहीं उठाते। यदि आप किसी प्रकार अपनी बात पहुंचा भी दो तो उसपर कोई कार्यवाही नहीं होती।
वार्ड 41 क्षेत्र की जनता ने स्वयं देखा है कि विगत लगभग छः माह पूर्व सड़कों के बिजली का परिचालन करने के लिए नियुक्त कम्पनी का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाने के बावजूद लाइट व्यवस्था दुरुस्त रखने की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई।
पायल अरोड़ा बहल ने बताया कि मेरे संज्ञान में ऐसी बातें भी आयी कि यदि किसी गली में पोल तक लाइट लगाने की गुहार की गई तो तार तक वहां के निवासियों से उपलब्ध कराने को कहा गया। क्षेत्र में जलभराव व गंदगी की आम बात है। कूड़ा उठाने वाली गाड़ी प्रचार का साधन बनकर रह गई है।
वार्ड 41 के क्षेत्र में नालियाँ साफ नहीं होती। अगर नाली कभी साफ भी हो जाएं तो गंदगी निकालकर सड़क पर डाल दी जाती है और फिर उसे उठाने वाला कोई नहीं होता। गैस पाइप लाइन की खुदाई इतने अनियोजित व अव्यवस्थित तरीके से कराई जा रही है कि चार चार साल से गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए और कहीं भी काम पूरा नहीं हुआ।
आज भी वह गड्डे समस्या व दुर्घटना का कारण बनें हुए हैं।आपकी समस्याओं को सुनने, समझने व निदान करने वाला कोई नहीं है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर बात करना तो सूरज को आईना दिखाने के समान है। आप स्वयं ही जानते हैं। जो निर्माण कार्य किये गए, वो एक माह भी नहीं चलते।
कुछ जगह तो वह पहले से अधिक कष्टकारी बन गए। क्षेत्र के निवासी भेदभाव व अन्याय के शिकार हैं। यह किसी एक व्यक्ति की बात नहीं है, यह आपके पूर्व प्रतिनिधियों की पूरी पार्टी की सोच व संस्कृति बन गई है। सरकारी विभागों में कोई तालमेल नहीं है।
यदि सड़क बनाई या रिपेयर की भी जाती है तो एक हफ्ते के अंदर खोद दी जाती है। आप लोग केवल टैक्स और बिल भरने के जिम्मेदार हैं कोई भी सुविधा व अधिकार से वँचित कर दिए गए हैं। बहुत दुःख होता है, ये हालात देखकर।
वार्ड 41 इंदिरापुरम से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पायल अरोडा बहल ने अपील करते हुऐ कहा साथियों, मेरे लिए यह राजनीति या चुनाव जीतने का विषय नहीं है। मैं ईश्वर को साक्षी मानकर आप सबको कहती हूँ कि मैं वास्तव में आपकी सेवा करना चाहती हूँ।
जैसा कि आप जानते है कि पार्षद का चयन आपको अपने क्षेत्र की समस्याओं के निदान व सामान्य जन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए करना होता है। इन मसलों का राजनीति या दल से कोई लेना देना नहीं है। आपने पिछले लगभग बारह वर्षो से भाजपा को मौका देकर देख लिया। आपको प्रतिफल क्या मिला। बदहाली, अव्यवस्था, गंदगी और कार्य संस्कृति का विनाश। कहीं कोई सुनने वाला नहीं है।
ऐसी विषम स्थिति में मेरा आप सब क्षेत्रवासियों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि आने वाली 23 तारीख को मेयर पद के लिए अपना अमूल्य वोट व समर्थन जमीं से जुड़े, आपकी समस्याओं के लिए संघर्ष करते रहे और चिरपरिचित प्रिय भाई वीरेंद्र पोखरियाल को एवं वार्ड 41 पार्षद पद हेतु मुझे देने के लिए हाथ के निशान पर मुहर लगाएँ।
मैं आपको वचन देती हूँ कि अपनी पूरी सामर्थ्य से आपकी सेवा करुँगी और आपके विश्वास पर खरी उतरने की कोशिश करूंगी।
Author: BSNK NEWS
.