Home उत्तराखण्ड आर्यन स्कूल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परिणामों की करी...

आर्यन स्कूल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परिणामों की करी घोषणा

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। आर्यन स्कूल ने आज अपनी 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परिणामों की घोषणा करी। 12वीं क्लास में वेदिका पांडे ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में 97% अंक हासिल कर टॉपर बनकर उभरीं। कॉमर्स स्ट्रीम में कीर्ति सिंह ने 96% स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि साहिल पमनानी ने 94% स्कोर करके साइंस स्ट्रीम में टॉप किया।

आईएससी बोर्ड के विषयवार टॉपर्स में फिजिकल एजुकेशन में देव गुरेजा, राघव चुघ और श्रेया हांडा ने 100% अंक प्राप्त किए, अंग्रेजी में दीक्षा गुलाटी ने 97%, कॉमर्स में फैजान अंसारी ने 98%, मनोविज्ञान में लावण्या अग्रवाल ने 90% अंक प्राप्त किए, प्रवीण कुमार ने होम साइंस में 91%, केमिस्ट्री में सत्यम जायसवाल ने 93%, गणित में स्नेहा अग्रवाल ने 95% और आर्ट्स में सुहानी असवाल ने 90% अंक प्राप्त किए।

10वीं क्लास में कृष्णा कोहली ने कॉमर्स स्ट्रीम में 96.6% अंक हासिल कर टॉप किया, जबकि साइंस स्ट्रीम में रुद्र विनायक भट्ट ने 98.4% स्कोर कर क्लास में टॉप किया। आईसीएसई बोर्ड में सब्जेक्ट वाइज टॉपर में अल्लाया गुप्ता, नेल्सन श्रेष्ठ, राघव राणा, जफिराह अरशद, अनन्या कुमारी और भावेश बांका ने कमर्शियल स्टडीज में 100%, अंश वर्मा हिंदी में 99%, अरमान जैन गणित में 99% और फिजिकल एजुकेशन में 100%, भव्या नेगी ने हिंदी में 99%, कंचन सिंघल ने इकोनॉमिक्स में 97% और होम साइंस में 100%, खुशी जायसवाल ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में 100%, किंजल गोयल ने आर्ट में 99%, शिव रचित पंथ्री ने हिंदी में 99% और हिस्ट्री, सिविक्स और जियोग्राफी में 100%, कंप्यूटर एप्लीकेशन में विवेक रॉय ने 100% और अनन्या कुमारी ने हिंदी में 99% स्कोर किया।

आर्यन स्कूल की चेयरपर्सन सिमी गुप्ता, वाइस चेयरपर्सन विभोर गुप्ता और प्रिंसिपल बी० दासगुप्ता ने सभी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी।