बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। प्रखंड के पालछूनी गांव में चल रहे प्रसिद्ध नवरात्र मेले के अवसर पर पंचमी के शुभ मुहूर्त में देवी-देवताओं के प्रतीक निशानों और पश्वाओं ने पवित्र पिंडर नदी के तट पर आकर गंगा स्नान किया और नगरांत कर अपने भक्तों को दर्शन एवं आशीर्वाद दिए।
आजकल प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न गांवों में नवरात्रि पर्व पर आदिशक्ति मां गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी,नव दुर्गाओं और अपने अराध्य देवताओं की पूजा-अर्चना के लिए नवरात्रि मेले बड़े धूमधाम से आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में बुधवार को पंचमी के शुभ मुहूर्त पर पालछूनी गांव में आयोजित हो रहे नवरात्रि मेले के दौरान शुद्धीकरण के लिए गांव से लगभग तीन किलोमीटर पदयात्रा करते हुए पुजारियों के मंत्रोच्चार और ढोल-दमाऊं की वैदिक थापों पर भूमियाल देवता के प्रतीक निशान की अगुवाई में आदिशक्ति मां गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी की प्रतीक डोली,देवी देवताओं के पश्वाओं, महिलाओं और पुरुषों ने नारायणबगड़ गांव के समीप पवित्र पिंडर नदी के तट पर आकर गंगा स्नान किया और नवरात्र मंदिर स्थल के लिए पवित्र गंगा जल को भरकर लेकर गये। पिंडर नदी में गंगा स्नान करने के बाद देवी-देवताओं ने गाजे-बाजे के साथ लक्ष्मी-नारायण मंदिर की परिक्रमा की।
इसके उपरांत नारायणबगड़ गांव में घर-घर जाकर नगरांत करते हुए पुजारियों के मंत्रोच्चार,ढोल दमाऊं की वेदिक थापों तथा शंख ध्वनियों पर देवी-देवताओं ने अवतरित होकर नृत्य करते हुए अपने भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद दिए।इस दौरान बाजार में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने भी देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए भेंट अर्पित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर नवरात्रि मेला समिति अध्यक्ष मोहनसिंह रावत, सचिव हुकमसिंह बिष्ट,राजेन्द्र सिंह नेगी,महावीर सिंह नेगी, प्रवींद्र सिंह,सुरेन्द्र सिंह पैलू, इंद्रसिंह पैलू,गंभीर नेगी,मंमद अध्यक्षा पूनम देवी,युमंद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,बिक्रम सिंह नेगी, कुंवर सिंह बिष्ट,मोहनलाल आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय