Home उत्तराखण्ड बमियाला गांव के शहीद वीर नायक बीरेंद्र सिंह हुए पंचत्व में विलीन,हजारों...

बमियाला गांव के शहीद वीर नायक बीरेंद्र सिंह हुए पंचत्व में विलीन,हजारों लोगो ने दी नम आंखें से भावभीनी श्रद्धांजलि

Bamiala village Veer Naik Birendra Singh

Bamiala village martyr Veer Naik Birendra Singh

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में बीते बृहस्पतिबार को आतंकी हमले में बलिदान हुए बमियाला गांव के नायक बीरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार नारायणबगड़ के त्रिवेणी संगम पर पूरे सैनिक सम्मान और हिंदू रीति रिवाज के साथ किया गया

इस अवसर पर हजारों की संख्या में उनके अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उपस्थित महिला तथा पुरूषों की आंखें नम हो उठीं। “बीरेंद्र तेरा ऐ बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान और भारत माता के नारों से नारायणबगड़ की धरती गूंज उठी थी।

इससे पूर्व गौचर हवाई पट्टी से सेना के विशेष वाहन से बलिदानी बीरेन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर दोपहर 12:30बजे नारायणबगड़ पहुंचा और अंतिम दर्शनों के लिए जीआईसी के प्रांगण में सेना के बैंड के साथ लाया गया। बलिदानी वीर सैनिक के पिता सुरेंद्र सिंह उनकी दोनों बेटियां इशिका और आयशा व बडे भाई धीरेंद्र सिंह ने बलिदानी बीरेंद्र सिंह के अंतिम दर्शन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।

Bamiala village Veer Naik Birendra Singh

सेना की ओर से देहरादून से आए जनरल मेजर कमांडिंग टीएम पटनायक, गढ़वाल राइफल्स देहरादून सेंटर कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल राजा सुब्रमणि,माउंटेन ब्रिग्रेड जोशीमठ के ब्रिग्रेड कमांडर अमन आनंद और स्थानीय प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार,एसडीएम कमलेश मेहता ,तहसीलदार सुरेंद्र देव ने बलिदानी के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि दी।

जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों की ओर से विधायक भूपालराम टम्टा,पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह,ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी,देवेंद्र रावत देवराज,विधायक प्रतिनिधि दलीपसिंह नेगी,संदीप पटवाल,पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र नेगी, दयाल सिंह तडा़की,जीआईसी नारायणबगड़ के प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बमियाला मनोजसिंह आदि ने बलिदानी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इसके बाद सेना के बैंड बाजे के साथ बलिदानी बीरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा नारायणबगड़ बाजार से होते हुए अंतिम संस्कार के लिए त्रिवेणी संगम पर पहुंची। शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों की तादाद में पिंडरघाटी के हर क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने श्रद्धासुमन की। त्रिवेणी संगम पर सेना के सशस्त्र जवानों ने हवा में तीन राउंड फायरिंग कर अपने जांबाज साथी को अंतिम सलामी दी। बलिदानी बीरेंद्र सिंह के बडे भाई धीरेंद्र सिंह ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

पढ़े – मुख्यमंत्री धामी ने दी देश के शहीद वीर वीरेन्द्र सिंह और शहीद गौतम कुमार को श्रद्धांजलि