स्थानीय संपादक / नारायणबगड चमोली। बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त लक्ष्मी नारायण क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के लिए ड्रेस लॉन्च किए।
पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत लक्ष्मी नारायण क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार की ब्लाक सभागार में अतिथियों की उपस्थिति में गायत्री ज्वैलर्स के सौजन्य से अपनी टीमों के लिए ड्रेस लॉन्च करने के बाद वितरण किए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार से गोचर के खेल मैदान में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है।
जिसमें उनकी सीनियर वर्ग की टीम भी प्रतिभाग कर रही है,कहा कि इसी बात को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों को ड्रेस बांटी गई है।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मदन सिंह,गायत्री ज्वैलर्स के अवधेश शाह,चंद्रसिंह बिष्ट,दलबीर सिंह नेगी,सहायक खंड विकास अधिकारी आर.एस.बिष्ट,
अनुसूया रावत, उपाध्यक्ष दलीप सिंह नेगी, हरेंद्र नेगी, देवेन्द्र बुटोला, दुर्गा रावत, मानवेंद्र रावत,भुवेंद्र बिष्ट, मनमोहन सिनवाल,प्रदीप बुटोला सहित टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा