बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़ चमोली। सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर जल जीवन मिशन के पाइप लाइनों की पूजा कर पक्षियो के लिए मिट्टी के बर्तनों में पानी की व्यवस्था की व जल जीवन मिशन के उद्देश्य को साकार करने का संकल्प लिया।
प्रदेश संगठन के दिशानिर्देशानुसार शनिवार को नारायणबगड़ विकास खंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांवों में लोगो से संपर्क कर जल जीवन मिशन के अंतगर्त नव निर्मित पेयजल लाईनों का जायजा लिया।
जल जीवन मिशन के जिला सह संयोजक व भाजपा जिला मंत्री दलीप सिंह नेगी ने बताया कि पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने पूरे प्रदेश में जहाँ जहाँ जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजनाएं निर्मिति हुई हैं उन जगहों पर योजनाओं के उद्देश्य को सही तरीके से धरातल पर उतारने के लिए जिलेवार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है,जिसकी समय समय पर प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट भेजने ओ कहा गया है।
उन्होंने बताया कि जल्दी ही सरकार इस योजना को द्वितीय चरण में आगे बढाकर पानी के स्रोतों से जोडने का काम करेगी,जिसको हर घर नल से जल के नाम से जाना जायेगा।
इसी कार्यक्रम के तहत शनिवार को चोपता में सरोपसिंह सिनवाल,रैंस में रघुनाथ सिंह, छेकुडा में रामेश्वर देवली,झिंझोणी में योगंबर सिंह,किमोली में रणजीत सिंह,डुंगरी में नरेन्द्र सिंह तथा नारारणबगड मुख्य बाजार में दिगपाल सिंह,मनवर सिंह,सुशीला देवी,लक्ष्मण बिष्ट, शिशुपाल सिंह आदि के नेतृत्व में जल जीवन मिशन की पानी की लाइनों की पूजा अर्चना की गई।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक
