Home उत्तराखण्ड जीजीआईसी प्रांगण में विकास खंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का हुआ आयोजन

जीजीआईसी प्रांगण में विकास खंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का हुआ आयोजन

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ चमोली,डेस्क ।जीजीआईसी प्रांगण में विकास खंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के 24 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने विज्ञान कौशल का प्रदर्शन किया।

शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ किया।
महोत्सव के शुभारंभ पर जनता इंटर कालेज झिंझोणी के छात्र छात्राओं ने विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान महोत्सव का मुख्य विषय विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत सतत् भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के तहत उप विषय खाद्य,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में सीनियर वर्ग में जीआईसी पैतोली के प्रियांशू ने पहला स्थान हासिल किया जबकि जूनियर वर्ग में जीआईसी रैंस चोपता की प्रियांशी ने स्थान प्राप्त किया।

परिवहन एवं संचार उप विषय में सीनियर वर्ग में जीआईसी नारायणबगड़ के दीक्षांत कोठियाल ने प्रथम तथा जूनियर वर्ग में जीआईसी असेड सिमली के मोहित ने पहला स्थान हासिल किया।

प्राकृतिक खेती विषय के सीनियर वर्ग में जीजीआईसी नारायणबगड़ की अर्पिता और जूनियर वर्ग में जनता इंटर कालेज झिंझोणी की प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।तो वहीं आपदा प्रबंधन उप विषय में सीनियर वर्ग में जीआईसी नारायणबगड़ के मयंक राज तथा जूनियर वर्ग में जीआईसी हंसकोटी के मयंक सिंह ने पहला स्थान हासिल किया।

गणितीय चिंतन उप विषय में सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग में जीजीआईसी नारायणबगड़ की महक सती एवं स्मृति सती ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया। कचरा प्रबंधन उप विषय में राउमावि नवगांव नैतिक कुमार एवं उत्तरांचल विद्या निकेतन विद्यालय के अरीठा रावत ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संसाधन प्रबंधन उप विषय में जीआईसी नारायणबगड़ के विवेक रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया।इसी के साथ विभिन्न विद्यालयों से अपने एक से बढ़कर एक विज्ञान मॉडलों के साथ पहुंचे छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को अपने माडलों के उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर विज्ञान महोत्सव के संयोजक प्रधानाचार्य कुशवर सिंह भंडारी,ब्लाक समन्वयक अजय सिंह नेगी,उप ब्लाक समन्वयक कलमसिंह नेगी, मिथिलेश सती,महिपाल सिंह,सीपी गौड़, दलबीर सिंह,हरेंद्र सिंह,अनिल मनोडी,देवेंद्र सिंह,शकुंतला गौड़, प्रीती गौड़,ममता राणा,पुष्पा कनवासी,अशोक गौड़,करन सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक