Home उत्तराखण्ड ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच पुरस्कार...

ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ किया गया

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। जीआईसी के खेल मैदान में चल रहे प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूलों की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।

खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतिम दिन जूनियर वर्ग की 200मीटर दौड़ में मयंकराज ने प्रथम तथा शिवम रावत ने द्धितीय स्थान अर्जित किया।जूनियर वर्ग की अंताक्षरी प्रतियोगिता में नारायणबगड़ संकुल विजेता तथा चोपता संकुल उपविजेता रहा।जबकि प्राथमिक वर्ग में नारायणबगड़ संकुल विजेता तथा चलियापानी संकुल उपविजेता बना।

लोकनृत्य की प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से नारायणबगड़ विजेता व चलियापानी उपविजेता रहा। जबकि प्राथमिक वर्ग में चोपता विजेता और चलियापानी उपविजेता बना। तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के समापन पर प्रतिभागी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर प्रतिभागी खिलाडियों को खूब झूमाया। इस अवसर पर क्रीड़ा प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को मुख्यअतिथियों ने पुरस्कृत किया।

समापन समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष निर्मल नेगी,मंत्री दर्शन गिरी,क्रीड़ा समन्वयक हरीश कण्डवाल,सहसमन्वयक अजय मेहरा,जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष धर्मपाल नेगी,महामंत्री महिपाल मेहरा, गजपाल सिंह नेगी,रधुनाथ रावत, एमपी नैनवाल,श्रीकृष्ण नैनवाल, कुंवरसिंह नेगी,पीएन सती, जगमोहन सिनवाल,मोहन सती समेत बडी़ संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद थे।

रिपोर्ट-सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक